×

Jhansi News: बहन के ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

Jhansi News: घर के लोग भोजन करके आराम कर रहे थे, तभी बाहर खेल रहे बच्चों ने देखा कि शकील घर के बाहर बनी रसोई में फांसी के फंदे पर झूल रहा है।

Newstrack          -         Network
Published on: 2 April 2025 2:49 PM IST
Jhansi News: बहन के ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
X

बहन के ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड   (photo: social media )

Jhansi News: जनपद के समथर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शकील (18) पुत्र कल्लू के रूप में हुई है। वह ग्राम फरौंदा, थाना गुरुवा, जिला गया (बिहार) का निवासी था। शकील अपने भाई सुड्डू के साथ समथर चुंगी नाका स्थित अपने बहनोई जाविद पुत्र करीम के घर रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था।

घर के बाहर बनी रसोई में फांसी के फंदे पर झूल गया

घटना मंगलवार दोपहर के समय की बताई जा रही है। जब घर के लोग भोजन करके आराम कर रहे थे, तभी बाहर खेल रहे बच्चों ने देखा कि शकील घर के बाहर बनी रसोई में फांसी के फंदे पर झूल रहा है। बच्चों ने तुरंत शोर मचाया, जिससे परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही यूपी 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह ने पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतक की बहन और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story