TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: ट्रक की टक्कर से बिजली तार गिरा युवक की मौत, बालू से ओवरलोड था ट्रक, घाट संचालकों पर मुकदमा दर्ज

Jhansi News: इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। डंडे से मारकर तार हटाया गया और राम बाबू को कुलदीप के साथ मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Nov 2024 9:15 PM IST
A middle aged man troubled by debt committed suicide, his body was found cut into two pieces on the railway track
X

Raebareli News: Photo- Social Media

Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम चेलरा के पास बालू से भरा ट्रक बिजली के तार से टकरा गया और तार टूटकर नीचे खड़े चाचा-भतीजे पर गिर गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक और चेलरा घाट संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम चेलरा निवासी कुलदीप अहिरवार रविवार सुबह जानवरों को नहलाने गया था। वहां से आने के बाद वह दुकान के बाहर खड़ा होकर अपने चाचा राम बाबू से बात करने लगा। तभी घाट की तरफ से बालू लेकर आ रहा ट्रक बिजली के तारों से टकरा गया। तार टूटकर कुलदीप के ऊपर गिर गया। करंट लगने से कुलदीप और उसके चाचा बेहोश हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। डंडे से मारकर तार हटाया गया और राम बाबू को कुलदीप के साथ मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई दिलीप ने बताया कि कुलदीप गुजरात के राजकोट में एक फैक्ट्री में काम करता था। परिवार भी उसके साथ रहता था। कुलदीप दिवाली पर गांव आया था। अब उसे 13 नवंबर को वापस लौटना था। उधर, मोंठ प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कुलदीप के दादा की तहरीर पर ट्रक चालक और घाट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

हाईवे पर ट्रक से टकराई उरई डिपो, पांच घायल

झांसी / मोंठ। हाइवे क्रॉस कर रही उरई डिपो एक ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया गया है कि उरई डिपो क्रमांक (यूपी 93 बीटी 1591) कानपुर से झांसी जा रही थी। डिपो सोमवार दोपहर मोंठ बस स्टैंड से सवारियां लेकर झांसी की ओर निकली। जैसे ही बस हाईवे क्रॉस करने लगी, झांसी से कानपुर की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गये। राहगीरों ने इसकी सूचना मोंठ पुलिस को दी। अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अवधेश कुमार, संगीता कुमारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर, घायलों को 108 तथा टोल एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां महेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह (25) निवासी ग्राम घुसिया थाना कोंच, ममता देवी पत्नी श्याम किशोर (46) निवासी आमगांव थाना पूंछ, बस चालक नरेन्द्र प्रताप पुत्र उदय नारायण निवासी बलिया, प्रियंका पत्नी महेंद्र को प्राथमिक उपचार दिया गया। राजेन्द्र की हालत नाजुक होने पर झांसी रिफर कर दिया। टक्कर मारकर अज्ञात ट्रक भाग गया, पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी।

लापरवाही से भाग रही आपे ने आधा 4 लोगों को रौंदा

लापरवाही से भाग रही आपे ने चार लोगों को रौंद डाला। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने जमीन पर घायल पड़े लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, आपे चालक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताते हैं कि आपे क्रमांक (यूपी 93 डीटी 1359) का चालक आपे को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए श्याम चोपड़ा के पास पहुंचा। जहां लकड़ी काट रहे रामकिशन वर्मा, राघवेंद्र राय और दो अन्य को बुरी तरह टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर लगने से चारों लोग जमीन पर गिर गए। घटना को देख आस पास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया। वहीं, चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की। वहीं मौका पाकर चालक आपे छोड़ कर भाग निकला।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story