×

Jhansi News: दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक ने लगा ली फाँसी, छानबीन कर रही पुलिस

Jhansi News: दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

B.K Kushwaha
Published on: 9 March 2024 4:34 PM IST
jhansi news
X

झांसी में दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक ने लगा ली फाँसी (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: दूसरी पत्नी के साथ रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा के कछियाना मोहल्ले में मोनू कुशवाहा पुत्र तुलसीदास कुशवाहा परिवार समेत रहता था। मोनू कुशवाहा ने एक सप्ताह पहले अपने घर में फांसी लगा ली थी। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और उसे फांसी से नीचे उतारकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान रात्रि में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि मृतक की दो पत्नियां है। जिसमें पहली पत्नी से तीन बच्चे है। पहली पत्नी की बीमारी के कारण काफी साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद बच्चे मामा के साथ रहते हैं। मृतक के मोहल्ले में रहने वाली उड़ीसा की महिला के पति की मौत हो गई थी। उसके बच्चे पति के घर वाले ले गए थे। इसके बाद महिला भी अकेली रहती थी। इसी दौरान दोनों दोस्ती हो गई। यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी। मोनू और उसकी पत्नी मजदूरी करते थे। पत्नी जब लौटकर आई तो उसने स्वयं को कमरे में बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन उस समय वह बच गया और अब उसकी मौत हो गई।

रौरा गांव के ग्रामीणों ने SSP कार्यालय पर किया हंगामा

रौरा गांव के ग्रामीण, कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एक युवक की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि पिछले दिनों टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा में पुलिस को देख भाग रहे जुआरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एसएसपी कार्यालय पहुंचकर दिए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों में शामिल श्रीमती क्रांति देवी ने बताया कि 11 फरवरी को उसका पति रात्रि दो लाख रुपए लेकर और सोनी चेन पहनकर गया था। काफी देर तक वह घर नहीं आए थे। इसके बाद उनकी लाश कुएं में मिली थी। जब लाश मिली तो उनके पास से दो लाख रुपए और सोने की चैन गायब थी। परिवार ने इस मामले की शिकायत करते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story