×

Jhansi News: युग सृजेता समारोह में युवाओं ने 'व्यसन छोड़ो-भारत' अभियान को गति देने का लिया संकल्प

बाल संस्कारशाला एवं गायत्री परिवार के सात आंदोलनों को गांव-गांव तक पहुंचाने की रूपरेखा बनाई गई। माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी मनाने से पूर्व वर्ष 2026 में अगला सृजन समारोह नजीबाबाद में आयोजित करने की घोषणा की गई।

B.K Kushwaha
Published on: 5 Dec 2023 1:38 PM IST
Jhansi News
X

युग सृजेता समारोह समापन (Newstrack)

Jhansi News: प्रांतीय युग सृजेता समारोह के आखिरी दिन युवाओं ने 'व्यसन छोड़ो-भारत' अभियान को गति देने का संकल्प लिया। इसके साथ ही समारोह का समापन हुआ। समारोह स्थल का नाम युग सृजेता स्टेडियम रखने की घोषणा हुई। महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय युग सृजेता समारोह के अंतिम दिन संकल्प विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अंशुल जैन ने खेल मैदान का नाम युग सृजेता स्टेडियम रखने की घोषणा करते हुए कहा कि गायत्री महामंत्र के वैज्ञानिक स्वरूप को छात्रों के सामने रखा जाएगा। इस मंत्र के ऊपर कॉलेज में शोध किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। गायत्री परिवार के उत्तर जोन के अंतर्गत आने वाले चारों जोन के समन्वयक अयोध्या के देशबंधु तिवारी, बनारस- मानसिंह वर्मा, आंवल खेड़ा- जेपी कुशवाहा एवं नजीबाबाद के डीपी सिंह ने अपने उपजोन की आख्या प्रस्तुत की तथा युवाओं को अधिक से अधिक मिशन से जोड़ने का संकल्प लिया।

बाल संस्कारशाला एवं गायत्री परिवार के सात आंदोलनों को गांव-गांव तक पहुंचाने की रूपरेखा बनाई गई। माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी मनाने से पूर्व वर्ष 2026 में अगला सृजन समारोह नजीबाबाद में आयोजित करने की घोषणा की गई। इसके लिए गायत्री परिजनों से आदर्श ग्राम स्थापित करने को निर्देशित किया गया। युवा अग्रदूत स्मारिका का विमोचन किया गया ,जिसे कार्यकर्ताओं में वितरित किया गया । आयोजन से से पूर्व महानगर के कॉलेजों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

शांतिकुंज प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह ने लगभग 150 कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन जिला समन्वयक आदित्य श्रीवास्तव एवं ट्रस्टी हरिकृष्ण पुरोहित ने किया। शांतिकुंज टोली की विदाई संयोजक एसके गोयल एवं वरिष्ठ गायत्री परिजनों ने की। अप जोन समन्वयक आसाराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर आशा श्रीवास्तव, राजेंद्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी डॉ. अचल सिंह चिरार, गरिमा गोयल, हरीश पाल, हल्कू राम विश्वकर्मा , शंकर नामदेव, रामगोपाल गोस्वामी, प्रवीण कुमार द्विवेदी, एसके त्रिपाठी ,बालकिशन राय, सुरेश साहू, पंकज शर्मा, रमेश पांडेय, भानु नीखरा, अमित गुप्ता एवं मधु गोयल आदि उपस्थित रहे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story