×

उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो की बादशाहत कायम, फरवरी 2020 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता: ट्राई

ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले कई महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो लगातार सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़ रहा है I

Newstrack
Published on: 3 July 2020 2:37 PM IST
उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो की बादशाहत कायम, फरवरी 2020 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता: ट्राई
X

लखनऊ: ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्व में पिछले कई महीनों से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जियो लगातार सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़ रहा है I इसी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में भी जियो ने सर्वाधिक उपोक्ताओं को जोड़ा है I

ये भी पढ़ें:सावधान नौकरी वालों: जान लें क्या होता हैं फॉर्म -16, आपके लिए बेहद जरूरी

फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश पूर्व में, जियो ने 610372 उपभोक्ताओं को जोड़ा है, जो सभी ऑपरेटरों की तुलना में सबसे अधिक बढ़त है I वहीं दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने केवल 131467 उपभोक्ताओं को जोड़ा है I

वहीं दूसरी ओर, दुसरे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आईडिया ने इसी महीने 78606 उपभोक्ता खो दिए हैं I सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बी. एस. एन. एल. (BSNL) ने भी इसी दौरान 52346 उपभोक्ता खो दिए हैं I

ये भी पढ़ें:योगी को आया गुस्सा: अब नहीं बचेगा विकास दुबे, अधिकारियों को मिले ये सख्त आदेश

इसी बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश पूर्व में फरवरी 2020 में जियो ने 28.7% कस्टमर मार्किट शेयर (CMS) प्राप्त किया है I अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल ने 32 %, वोडाफोन आईडिया ने 27.2 % एवं बी. एस. एन. एल.ने 12.1 % कस्टमर मार्किट शेयर फरवरी में प्राप्त किया है I

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story