×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीजेपी राम मन्दिर क्यों नहीं बना रही है: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश मे केंद्र मे बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है। उन्हे राम मंदिर बनाने से कौन रोक रहा है। बीजेपी सिर्फ जनता को छलने का काम कर रही है। उन्होंने सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि सबका अधिकार है जिसके साथ चाहे गठबंधन करें।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Jan 2019 3:13 PM IST
बीजेपी राम मन्दिर क्यों नहीं बना रही है: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद
X

शाहजहांपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आने वाले लोकसभा चुनाव मे जी तोड़ मेनहत करने और बङी जीत दिलाने के लिए चर्चा की।

मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश मे केंद्र मे बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है। उन्हे राम मंदिर बनाने से कौन रोक रहा है। बीजेपी सिर्फ जनता को छलने का काम कर रही है। उन्होंने सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि सबका अधिकार है जिसके साथ चाहे गठबंधन करें। लेकिन आने वाला चुनाव दो पार्टियों के बीच होने वाला है। वो है कांग्रेस और बीजेपी।

ये भी पढ़ें— केजरीवाल को एक और बड़ा झटका, इस विधायक ने आप से दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता सब जानती है कि आखिर प्रदेश मे केंद्र मे बीजेपी को पूर्ण बहुमत है। तो फिर उन्हे कौन रोक रहा है मन्दिर बनाने से। बीजेपी जब चाहे मंदिर बना सकती है। लेकिन जब चुनाव करीब आते है तब बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर राजनीति करती है।

ये भी पढ़ें—सपा-बसपा गठबंधन में भी जुड़ने को तैयार, अखिलेश से मिले जयंत चौधरी

असली मुद्दों से बीजेपी ध्यान भटका देती है। बीजेपी को बताना चहिए कि पांच साल मे उन्होने क्या किया? कितनी नौकरी दी? और गरीब किसान की आमदनी डबल की या नही। बीजेपी को पांच साल की उपलब्धि गिनाना चहिए।जितिन प्रसाद का कहना है कि जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है। इसलिए बीजेपी ने जो वादे किए थे। उसे पूरा करने का काम करें। जनता का ध्यान भटकाने का काम न करें।

ये भी पढ़ें—शीला की ताजपोशी में सिख दंगो के आरोपी टाइटलर, बढ़ा बवाल

साथ ही उन्होंने सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि सब स्वतंत्र है। जिसके साथ चाहे गठबंधन करें। लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस के लिए चौकाने वाले परिणाम आएंगे। आने वाला चुनाव लोकसभा का है न कि विधानसभा का चुनाव है। इसलिए ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा। जिसमे जनता कांग्रेस को ध्यान मे रखकर वोट करेगी।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story