×

लखनऊ महोत्सव : नवाबी नगरी में आज गूंजेगा जावेद अली का 'जश्न-ए-बहारा'

Newstrack
Published on: 30 Jan 2016 12:56 PM IST
लखनऊ महोत्सव : नवाबी नगरी में आज गूंजेगा जावेद अली का जश्न-ए-बहारा
X

लखनऊ : लखनऊ महोत्सव अब परवान चढ़ने लगा है। रंगारंग कार्यक्रमों को जारी रखते हुए शनिवार की शाम मशहूर बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के नाम रहने वाली है। 'कहने को जश्ने बहारा है..' से युवाओं के दिलों पर राज़ करने वाले जावेद का इंतज़ार हर संगीत प्रेमी को है। इसी कार्यक्रम में गायिका हर्षदीप कौर भी अपनी आवाज़ से समां बांधेंगी। जावेद अली पहले भी महोत्सव में आ चुके हैं। पिछले 15 साल से गायन कर रहे जावेद जोधा-अकबर के अलावा उन्होंने 'जब वी मेट' का नगाड़ा, 'यमला पगला दीवाना' का टिंकू जिया जैसे चर्चित गानों से लोकप्रियता बटोर चुके हैं। हिंदी के अलावा वे तमिल, तेलुगू, मराठी गीत भी गाते हैं।

युवा महोत्सव में सुर-लय-ताल का दिखा बेजोड़ संगम

शुक्रवार को युवा महोत्सव के दौरान बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। युवाओं ने कथक, भरतनाट्यम, नृत्य, गायन और वादन से लोगों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक भी पेश किए।

[su_slider source="media: 6445,6446,6448,6449,6451,6452" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story