×

हाई वोल्‍टेज से LAPTOP में हुआ विस्‍फोट, TV पत्रकार की दर्दनाक मौत

Admin
Published on: 29 Feb 2016 5:46 PM GMT
हाई वोल्‍टेज से LAPTOP में हुआ विस्‍फोट, TV पत्रकार की दर्दनाक मौत
X

मुज़फ्फरनगर: रोज की तरह वह सोमवार को भी एक स्‍टोरी टाईप कर रहा था। शायद उसे नहीं मालूम था कि ये उसकी जिंदगी की आखिरी स्‍टोरी हो जाएगी। वक्‍त रहते अगर उसकी स्‍टोरी खत्‍म हो जाती तो शायद उसकी जान बच जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अचानक हाई वोल्‍टेज से लैपटाप में विस्‍फोट हो गया और शामली के एक गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से टीवी पत्रकार राहुल की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा उस वक़्त हुआ जब जर्जर हो चुका हाईटेंशन तार एलटी की लाईन पर जा गिरा। इससे पूरे गांव में अचानक हाई वाल्टेज आ गया। उस समय लेपटाॅप पर काम कर रहा राहुल उसकी चपेट में आ गया।

patrakar--3

कैसे हुआ हादसा ?

-जनपद शामली के थाना सदर कोतवाली की घटना है।

-पत्रकार राहुल मुजफ्फरनगर के स्थानीय टीवी चैनल में काम करता था।

-राहुल सोमवार को अपने घर पर आया हुआ था।

-घर पर वह लेपटाॅप में न्‍यूज टाईप कर रहा था।

-इस दौरान हाई वोल्‍टेज से उसके लैपटॉप में विस्‍फोट हो गया जिससे उसकी मौत हो गई।

-हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

-गांव के दर्जनों घरों में बिजली का सामान जल गया।

patrakar---5

-इस मामले में जब बिजली विभाग के एसएसी शेष सिंह बघेल ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

-जो भी दोषी पाया गया उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Admin

Admin

Next Story