×

शादी से लौट रहे जर्नलिस्ट समेत तीन की सड़क हादसे में मौत, बेटी गंभीर

Admin
Published on: 28 Feb 2016 3:59 PM IST
शादी से लौट रहे जर्नलिस्ट समेत तीन की सड़क हादसे में मौत, बेटी गंभीर
X

पीलीभीत: उत्तराखंड को जोड़ने वाले पीलीभीत-टनकपुर हाइवे पर शनिवार देर रात एक कार सड़क पर खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में पत्रकार और कपड़ा व्यवसाई, उसकी पत्नी और कार चालक की मौत हो गई। इस हादसे में पत्रकार की जिंदा बची बेटी का इलाज चल रहा है जिसकी हालत नाजुक है। दुर्घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुई।

rakesh-chandra-7

कौन हैं मृतक ?

-पत्रकार राकेश चंद्र गुप्ता (45 वर्ष) पत्नी अनीता (42 वर्ष) और बेटी ट्विंकल (18 वर्ष) के साथ पीलीभीत आए थे।

-मृतक सितारगंज के मोहल्ला केशवनगर के रहने वाले थे।

-राकेश एक हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार थे। उनका सितारगंज में रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय भी था।

-वे मित्र की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे।

rakesh-chandra-5

न्यूरिया थाना प्रभारी ने बताया

-राकेश दंपति देर रात विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे।

-रात 12 बजे के करीब उनकी वैगनआर कार मझोला और पोलिगंज के बीच खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई।

-इस दुर्घटना में राकेश और उनके चालक अजय पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

-उनकी पत्नी अनीता और बेटी ट्विंकल को जिला अस्पताल लाया गया।

-इलाज के दौरान अनीता ने भी दम तोड़ दिया।

-बेटी अभी भी बेहोश है। उसकी हालत नाजुक है।

rakesh-chandra-1

ट्रक सहित चालक मौके से फरार

एसओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक भगा ले गया। पत्रकार और चालक कार के अंदर फंसे थे उन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Admin

Admin

Next Story