TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ में शुरू हुई जजों की खेल प्रतियोगिता, CJ बोले- फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए स्‍पोटर्स जरूरी

राजधानी में शनिवार (22 अप्रैल) से उत्‍तर प्रदेश न्‍यायिक सेवा संघ की 22 वीं खेल प्रतियोगिता का आगाज केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम में हुआ। इस दौरान बतौर चीफ गेस्‍ट पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (CJ) दिलीप बी भोंसले ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। उन्होंने जजों को खेलों के जरिए फिट रहने की नसीहत दी।

priyankajoshi
Published on: 22 April 2017 3:47 PM IST
लखनऊ में शुरू हुई जजों की खेल प्रतियोगिता, CJ बोले- फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए स्‍पोटर्स जरूरी
X

लखनऊ : राजधानी में शनिवार (22 अप्रैल) से उत्‍तर प्रदेश न्‍यायिक सेवा संघ की 22वीं खेल प्रतियोगिता का आगाज केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम में हुआ। इस दौरान बतौर चीफ गेस्‍ट पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (CJ) दिलीप बी भोंसले ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। उन्होंने जजों को खेलों के जरिए फिट रहने की नसीहत दी।

3 साल बाद हुआ आयोजन

-लखनऊ में तैनात अपर जिला जज डॉ पल्‍लवी अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन 3 साल पहले तक होते थे।

-इसके बाद किसी कारणवश इनका आयोजन नहीं हो पाया।

-अब तीन सालों के बाद यह आयोजन किया जा रहा है।

-इसके चलते यूपी से बड़ी संख्‍या में जज यहां आए हैं।

चीफ जस्टिस ने लगाए बैडमिंटन के शॉट

-इस प्रतियोगिता के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोंसले ने भी जमकर बैडमिंटन के शॉट लगाए।

-चीफ जस्टिस ने इस मौके पर बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

-उन्‍होंने कहा कि ये दो दिन की प्रतियोगिता है। लेकिन हम सभी जजों को रोज किसी न किसी खेल को खेलते रहना चाहिए। इससे फिटनेस बनी रहती है।

-उनका कहना है कि फिजिकल और मेंटल फिटनेस के लिए स्‍पोर्टस से अच्‍छा कुछ नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

शाम को होंगे कल्‍चरल प्रोग्राम

-इस कार्यक्रम का संचालन कर रहीं डॉ पल्‍लवी अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन की सेकेंड शिफ्ट में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

-इसके साथ ही साथ बैडमिंटन, चेस और कैरमबोर्ड की प्रतियोगिता भी होगी।

-इसके बाद शाम 7 बजे स्‍पोर्टस आर्गेनाइजेशन कमिटी की ओर से कैसरबाग के पुराने कोर्ट परिसर में ‘प्रतिध्‍वनि 2017’ का आयोजन किया जाएगा।

-इसमें कई कल्‍चरल प्रोग्रामों का आयोजन होगा।

रविवार को होगा जजों का क्रिकेट मैच

डॉ पल्‍लवी अग्रवाल ने बताया कि रविवार को केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम में सुबह 6 बजे से जजों की दो टीमों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विजेता टीम को शाम 4 बजे लखनऊ हाईकोर्ट के सीनियर जज एपी शाही पुरस्‍कृत करेंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story