×

जोशी समेत 11 दिग्गजों पर भारी पड़े पूर्व जस्टिस, बनें BHU के चांसलर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस गिरधर मालवीय को विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बनाया गया है। गिरधर मालवीय भारत रत्न और बीजेपी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं।

Rishi
Published on: 26 Nov 2018 7:23 PM IST
जोशी समेत 11 दिग्गजों पर भारी पड़े पूर्व जस्टिस, बनें BHU के चांसलर
X

वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस गिरधर मालवीय को विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बनाया गया है। गिरधर मालवीय भारत रत्न और बीजेपी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं। कुलाधिपति की रेस में कुल 11 नाम रेस में थे लेकिन बीएचयू कोर्ट की बैठक में आखिरकार गिरधर मालवीय के नाम पर मुहर लगी।

ये भी देखें : 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 10वीं बरसी: आंतक की वो काली रात, जब दहल गई थी मायानगरी

मुरली मनोहर जोशी सहित 11 दिग्गज थे रेस में

बीएचयू के कुलाधिपति की रेस में गिरधर मालवीय के अलावा 11 और नाम रेस में थे। इनमें बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, प्रोफेसर पंजाब सिंह, कुंवर अनंत नारायण सिंह जैसी चर्चित हस्तियां शामिल थीं। सुबह ग्यारह बजे बीएचयू कोर्ट की बैठक शुरू हुई। इस दौरान एक-एककर सभी नामों पर विचार किया गया। आखिरकार अंत में सर्वसम्मति से सदस्यों ने गिरधर मालवीय के नाम का चयन किया। इस दौरान विवि परिसर के विकास सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। विभिन्न राज्यों के 40सदस्य इस कोर्ट के सदस्य के रूप में शामिल है। हालांकि बठैक में कोई भी सांसद शामिल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें…26/11 की बरसी से पहले हमले के मास्टरमाइंड को PAK Gov. का ‘गिफ्ट’

डॉक्टर कर्ण सिंह थे कुलाधिपति

इससे पहले डा. कर्ण सिंह बीएचयू के लंबे समय से कुलाधिपति थे। उनके कार्यकाल में परिसर में कई बदलाव हुए। इस बीच केंद्र में बीजेपी की सत्ता आने के बाद से गिरधर मालवीय काफी सक्रिय थे। उनकी सक्रियता के कारण ही केंद्र सरकार ने मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से नवाजा। यही नहीं परिसर में होने वाले कई बदलावों में भी गिरधर मालवीय का अप्रत्यक्ष रुप से योगदान रहा है। माना जाता है कि केंद्र में अच्छी पकड़ होने के कारण ही उन्हें कुलाधिपति बनाया गया है।

ये भी पढ़ें…कश्मीर: गौहर के परिजनों से मिलने गए BJP नेता अभिजात पर आतंकी हमला



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story