×

जुविनाइल कोर्ट से पचास हजार का इनामी फरार, दो सिपाही हुए निलंबित

By
Published on: 11 May 2016 1:15 PM IST
जुविनाइल कोर्ट से पचास हजार का इनामी फरार, दो सिपाही हुए निलंबित
X

इलाहाबादः जुविनाइल कोर्ट से मंगलवार को 50 हजार का इनामी बदमाश सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया। घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कोर्ट कैंपस से फरार इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गयी हैं।

क्या है मामला?

-इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके का गदउ पासी शातिर अपराधी है।

-इसको मिर्जापुर जेल से यहां जुवेनाइल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

-पचास हजार का इनाम घोषित होने के बाद इसे बड़ी मुश्किल से अरेस्ट किया गया था।

-पुलिस को इसे अरेस्ट करने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाना पड़ा था।

यह भी पढ़ें...उधमसिंह की पत्नी समेत 4 शार्प शूटर गिरफ्तार,डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी

फ़िल्मी अंदाज में हुआ फरार

-धूमनगंज इलाके का रहने वाला अपराधी विनोद उर्फ़ गदउ फ़िल्मी अंदाज में फरार हुआ।

-जुविनाइल कोर्ट में जिस मामले में उसकी पेशी थी उसमें भी फर्जी टीसी लगी थी।

-पुलिस का कहना है कि गदउ बालिग़ था।

-पेशी के पहले उसने मिर्जापुर से आए पुलिस वालों से बाथरूम जाने की बात कही।

-जुविनाइल में कैदियों को हथकड़ी नहीं लगाईं जाती है।

-उसका फायदा उसने उठाया और सिपाही को धक्का देकर बाहर भागा।

-इसमें सबसे बड़ी बात ये रही की जिस जुविनाइल कोर्ट से वो फारार हुआ।

-उसके ठीक सामने खुल्दाबाद थाना है और सब खड़े तमाशा देखते रहे।

-पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें...कभी देश का पहला पीएम चुना, तो कभी शातिर अपराधी, ऐसी है फूलपुर सीट …

18 साल की उम्र में बना क्रिमिनल

-18 साल की उम्र में ही गदउ एक हार्ड कोर क्रिमनल और शार्प शूटर बन चुका है।

-गदउ की इलाहाबाद थाने में हिस्ट्रीशीट 55 A खुली हुई है।

-उसके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत भी कार्यवाही कर चुकी है।

-गदउ पिछले साल तब चर्चा में आया था जब उसने जूते की दुकान चलाने वाले कारोबारी गोली मारी थी।

-सरे बाजार हुई इस हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी।

यह भी पढ़ें...स्टूडेंट मर्डर:पीएम रिपोर्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, पुलिस के हाथ अब भी खाली

पुलिस के लिए बना चुनौती

-गदउ पासी अब एक बार फिर से पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

-पुलिस का कहना है की गदउ पासी को वो जल्द अपने गिरफ्त में ले लेगी।

-पुलिस की कई टीमें उसकी सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही हैं ।



Next Story