TRENDING TAGS :
काबा के इमाम ने ईदगाह में पढ़ाई मगरिब की नमाज, दुआ में उठे हजारों हाथ
लखनऊ: मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल काबा शरीफ के इमाम रविवार को राजधानी पहुंचे। इमाम-ए-काबा सऊदी अरबिया शेख डॉ सालेह बिन मोहम्मद अले तालिब ने शाम 6.25 बजे मगरिब की नमाज पढ़ाई। ऐशबाग ईदगाह के मैदान में एक साथ हजारों हाथ दुआ में उठे। इमाम-ए-काबा 10 अप्रैल तक भारत में रहेंगे।
ईदगाह में होगी नमाज
-ईदगाह में रविवार को हजारों मुस्लिम जुटे। दारूल उलूम निजामिया फिरंगी महल के लोगों ने इसके लिए काफी तैयारी की थी।
-इस्लामिक सेंटर आॅफ इंडिया के तत्वाधान में ईदगाह ऐशबाग पर मगरिब की नमाज पढ़ाई गई।
मंच पर बैठे इमाम और अन्य मौलवी
कई रास्ते रहे बंद, कई पर डायवर्जन
-शेख सालेह आले तालिब की नमाज के अवसर पर शाम 5.30 बजे से नमाज की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
1-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बडे़ वाहन/कार्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे ,बल्कि यह वाहन, मवैया ओवर ब्रिज/विक्रम काटन मिल, राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य की ओर जा सके।
2-मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के नमाजियों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सके।
3-बुलाकी अड्डा तिराहे से सामान्य यातायात लाल माधव की ओर नमाजियों के वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जाने दिया।
4-लाल माधव तिराहा(हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ नामाजियों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेंगे।