×

VIDEO: कच्छा बनियान गिरोह का तांडव, एक मंदिर-दो घरों से की जमकर लूटपाट

Newstrack
Published on: 2 Aug 2016 4:53 PM IST
VIDEO: कच्छा बनियान गिरोह का तांडव, एक मंदिर-दो घरों से की जमकर लूटपाट
X

शामली: कस्बा जलालाबाद में एक दर्जन कच्छा बनियान गिरोह ने एक मंदिर और दो घरों में हमला बोल दिया। डकैतों ने हजारों की नगदी व सोने चांदी के आभूषणों को लूट लिया । लूट का विरोध करने वालों को डकैतों ने जमकर पीटा। मारपीट के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को थाना भवन सीएचसी में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें... रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर के घर बदमाशों का धावा, 9 लाख की डकैती

-शामली के भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में सिद्ध पीठ मंदिर है।

-सोमवार की रात यहां एक दर्जन डकैतों ने मंदिर व पास के 2 घरों में हजारों की नगदी व सोने चांदी के आभूषणों पर डाका डाला।

-लूट का विरोध करने वालों को डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। कच्छा बनियान गिरोह का तांडव घंटों चलता रहा।

-आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस मंदिर पर बदमाशों ने चोरी की थी और मंदिर में रखी मूर्ति को खंडित कर दिया था।

-इसको लेकर पहले भी यहां पर बवाल हो गया था।

-मंदिर के पुजारी का कहना है कि यहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह है।

-उनका कहना है कि पुलिस यहां पर रात में गस्त नहीं करती है।

-अगर समय पर गस्त करती तो ऐसा नहीं होता।

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत के चलते घायलों को थाना भवन सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

-पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।



Newstrack

Newstrack

Next Story