×

विजयवर्गीय बोले- वेमुला ने पढ़ी याकूब के लिए नमाज, देता था बीफ पार्टी

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 6:18 PM IST
विजयवर्गीय बोले- वेमुला ने पढ़ी याकूब के लिए नमाज, देता था बीफ पार्टी
X

कानपुर. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''रोहित वेमूला ने आतंकवादी याकूब मेनन के लिए नमाज अता की थी और बीफ पार्टी का आयोजन किया था। आंतकवादियों का समर्थन करने वाला कमजोर नहीं हो सकता है। उसने आत्महत्या नहीं की है।''

और क्या कहा?

-विजयवर्गीय रविवार को एक कार्यक्रम में कानपुर आए थे।

-उन्होंने कहा-जो लोग रोहित की आत्महत्या का विरोध कर रहे हैं वही लोग उसकी मौत के जिम्मदार हैं।

-ऐसे लोग ही पीएम नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करना चाहते हैं।

सुषमा स्वराज ने कहा-दलित नहीं था रोहित

-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा था- मेरी जानकारी के मुताबिक रोहित दलित नहीं था।

-जो आरोप लगाए गए, वो पूरी तरह निराधार हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story