TRENDING TAGS :
ISIS से आजाद हुआ मोसुल, कल्बे जव्वाद ने ईरानी शिया धर्मगुरु सिस्तानी को दी मुबारकबाद
इराक के शहर मोसुल में इराकी सेना के खिलाफ आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की करारी हार के बाद लखनऊ के शिया धर्मगुरू मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने ईरान के शिया लीडर अयातुल्लाह सैयद अली सिस्तानी को पत्र लिखकर बधाई दी है।
लखनऊ: इराक के शहर मोसुल में इराकी सेना के खिलाफ आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की करारी हार के बाद लखनऊ के शिया धर्मगुरू मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने ईरान के शिया लीडर अयातुल्लाह सैयद अली सिस्तानी को पत्र लिखकर बधाई दी है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिस्तानी के फतवे के बाद ही इराकी फौज और जनता आइएसआईएस के खिलाफ मैदान में उतरी और उन्होंने आतंकवादी संगठन को करारी हार का मजा चखाया।
यह भी पढ़ें ... Battle for Mosul : मोसुल की मुक्ति आईएस से जंग में मील का पत्थर
कल्बे जव्वाद ने सिस्तानी को बधाई देते हुए कहा कि आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन के कब्जे से मोसुल की स्वतंत्रता पर आपको बधाई देता हूं। आपके फतवे की शक्ति और महत्व को दुनिया ने बहुत करीब से देखा है।
यह भी पढ़ें ... बड़ी जीत के बाद : संयुक्त राष्ट्र ने IS से मोसुल की मुक्ति का किया स्वागत
जव्वाद ने इराकी सेना की बहादुरी और जनता की दृढ़ता की भी प्रशंसा की। बता दें, साल 2014 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने इराक के शहर मोसुल पर कब्जा कर लिया था।
यह भी पढ़ें ... इराक ने किया मोसुल से इस्लामिक स्टेट के सफाए का ऐलान, 9 महीने चला संघर्ष
जिसके बाद अयातुल्लाह सैयद अली सिस्तानी ने इराकी सैनिकों और जवानों को आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने का आदेश दिया था, उस समय पूरी दुनिया में उस फतवे की चर्चा हुई थी।