TRENDING TAGS :
सपा सरकार पर बरसे कलराज मिश्र, कहा- यूपी में है गुंडाराज, स्कूल में टीचर तो अस्पताल में दवा नहीं
प्रतापगढ़: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र मंगलवार को बाबागंज विधानसभा के छिंगुर तिराहा पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कलराज मिश्र ने राजा भैया के गढ़ में बीजेपी प्रत्याशी पवन गौतम के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंडा में गुंडाराज है। इस सरकार में कानून का खात्मा हो चुका है। सपा विधायक पर रेप और मर्डर के कई आरोप लगे, लेकिन पुलिस ने डर की वजह से रिपोर्ट नहीं लिखी। आरुषि कांड के मुख्य आरोपी की हत्या करा दी गई।
और क्या कहा कलराज मिश्र ने ?
कलराज मिश्र ने समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि न मिट्टी, न गिट्टी, फिर भी सड़क बनकर तैयार। आखिर ये यूपी में कैसा विकास है। स्कूल में टीचर नहीं तो अस्पताल में दवा नहीं। बीजेपी की सरकार बनी तो 70 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों का कर्ज माफ होगा। सपा सरकार में प्रशासन के ऊपर बाहुबलियों का दबाव है।