×

कलराज ने कहा-BJP ने गरीबों के रोजगार के लिए दिए एक लाख 80 हजार करोड़

Newstrack
Published on: 29 May 2016 8:39 AM GMT
कलराज ने कहा-BJP ने गरीबों के रोजगार के लिए दिए एक लाख 80 हजार करोड़
X

लखनऊ: लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले साल गरीबों को रोजगार के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए दिए थे। इस साल इसकी राशि बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार कर दी गई है। कलराज ने कहा कि हमने बैंकों से कहा की गरीबों को ऋण दें। क्योंकि गरीब किसी का पैसा नहीं मार सकता है।

उन्‍होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी की जनधन योजना में 3 करोड़ खाते खुले जिसमें 5 हजार करोड़ रुपए जमा हुए। कलराज रविवार को वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

कलराज ने गिनाए पीएम के काम

-गरीबों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। गरीबों को रोजगार के लिए ई रिक्शा मिला है।

-अब तक मोदी ने 45 देशों का दौरा किया है।

-अपने शपथ ग्रहण करने के दौरान ही सार्क देशों के नेताओं को बुलाकर यह संदेश भी दिया की हम अमन चाहते हैं।

-ओबामा ने pm के लिए कहा की ही इन नॉट मैन ऑफ़ एक्शन, ही इस मैन ऑफ विजन एंड एक्शन।

-महिलाओं ने कभी नहीं सोचा होगा लेकिन उनके लिए भी स्टैंड अप योजना की शुरूआत की गई।

-कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया,लोगों को सिर्फ धोखा दिया।

-3 करोड़ जनधन योजना के तहत खाते खुले जिसमें 5 हजार करोड़ रुपए जमा हुए।

Newstrack

Newstrack

Next Story