TRENDING TAGS :
अमिताभ बच्चन से लेकर विद्या बालन तक कर चुके हैं यूपी सरकार का प्रचार, अब कंगना उतरी मैदान में
ODOP Brand Ambassador: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को यहां ओडीओपी के प्रचार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाने का काम किया है।
ODOP Brand Ambassador: पिछले दो दशकों से मुम्बईया कलाकारों को यूपी में लाकर उन्हे ब्रांड एम्बेसडर बनाने का ट्रेंड खूब चला है। मायावती सरकार को छोड़कर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी फिल्मी कलाकारों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने का काम करते रहे हैं। अब प्रदेश योगी सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को यहां ओडीओपी के प्रचार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाने का काम किया है।
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की बेहद प्रशंसक रही हैं। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी तब भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से योगी आदित्यनाथ को इसके लिए बधाई दी थी।
कंगना रनौत ने तब लिखा था कि मैं योगी आदित्यनाथ जी की इस घोषणा की तारीफ करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधार की जरूरत है। सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री हो।
यहां यह बताना जरूरी है कि पिछले साल अक्टूबर में तत्कालीन सूक्ष्म एंव लघु उद्योग मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह की उपस्थिति में कंगना रनौत को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की बात सामने आई थी। तब लखनऊ के होटल ताज में मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुलाकात हुई और कंगना रनौत को ओडीओपी योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर सहमति बनी थी।
तब कहा गया था कि इस योजना से भारतीय पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक स्तर पहचान मिल रही है। मोदी जी और योगी जी के कार्य करने के तरीके से लोगों का नजरिया बदला है। आज विदेशों में लोग भारतीय परिधानों और उत्पादों को पसंद कर रहे है। ओडीओपी उत्पादों को जितने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करेंगे, उतना लोग इसे सराहेंगे। इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
अब जल्द ही वह उत्तर प्रदेश सरकार एक जिला-एक उत्पाद योजना का प्रचार प्रसार करती नज़र आएंगी। कंगना (ओडीओपी) योजना की बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग करेगी। कंगना रनौत ने ओडीओपी योजना की ब्रांडिंग में राज्य सरकार को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
अब जहां तक यूपी में बालीवुड के कलाकारों को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की बात है तो मुलायम सिंह यादव की 2003 से 2007 की सरकार में अमिताभ बच्चन ने यहां आकर राज्य सरकार की सराहना की थी तब पूरे प्रदेश में उनके यूपी में है दम के पोस्टर लगाए गए थें। बताते
जबकि पिछली मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में सितम्बर 2016 में अभिनेत्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर को बनाया गया था। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बन चुकी थीं। पर अखिलेश यादव ने राजनीतिक टकराव के चलते उन्हें 2016 में समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ लिया था।