×

होली पर सियासी खुमारी: कन्हैया रंग-ओवैसी पिचकारी, देखो मोदी पर दे मारी

Admin
Published on: 20 March 2016 7:35 PM IST
होली पर सियासी खुमारी: कन्हैया रंग-ओवैसी पिचकारी, देखो मोदी पर दे मारी
X

इलाहाबाद: बाजारों में होली का खुमार पूरी तरह से चढ़ चुका है। एक तरफ मोदी, ओवैसी पिचकारी तो दूसरी ओर कन्हैया, प्रियंका के नाम का रंग लोगों को अपनी ओर खींचने में मजबूर कर रहा है।

सियासी रंग से रंगी दुकानें

-बाजार में मोदी और ओवैसी के नाम पर बनी पिचकारी की बहुत डिमांड है।

-प्रियंका और कन्हैया हर्बल रंग भी खूब बिक रहे हैं।

-बाजार में सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी के तमाम नेताओं की पिचकारी भी मौजूद है।

-यूपी विधानसभा चुनाव तो अगले साल होली के पहले होने हैं।

-लेकिन इस साल की होली से ही राजनीति का रंग चढ चुका है।

कारोबारियों का कहना है

-वैसे तो मांग के हिसाब से सभी नेताओं की पिचकारी और रंग ठीक-ठाक बिक रहे हैं।

-लेकिन मोदी पिचकारी और प्रियंका रंग की डिमांड ज्यादा है।

-बाजारों में बिकने वाली पिचकारियों और रंगों की दुकानों में तमाम राजनीतिक नेताओं की खासी डिमांड है।

holi-colour-किसी को मोदी के नाम की पिचकारी से लोगों को भिगोना है।

-कोई प्रियंका नाम के रंग का दीवाना है।

-सूबे की दो बड़ी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मायावती की पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध हैं।

-कारोबारियों का कहना है की मार्केट में दूसरे नेताओं कि डिमांड बढ़ी, तो वह उनके नाम की पिचकारी और रंग भी बेचेंगे।



Admin

Admin

Next Story