×

12 साल के दिव्यांग बच्चे को मारी गोली, कन्नौज में मची चीख पुकार

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की चौकी हसेरन के गांव भदौरियनपुर्वा निवासी कल्लू कठेरिया ताड़ के पत्तों की झाडू़ बनाकर बेचते हैं। मंगलवार रात उनका बेटा टॉर्च की लाइट से अपनी मां के साथ खाना बनवा रहा था

Roshni Khan
Published on: 10 Feb 2021 11:50 AM IST
12 साल के दिव्यांग बच्चे को मारी गोली, कन्नौज में मची चीख पुकार
X
12 साल के दिव्यांग बच्चे को मारी गोली, कन्नौज में मची चीख पुकार (PC: social media)

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में रात के अँधेरे में एक गोली चली। गोली एक 12 वर्षीय कक्षा तीन के दिव्यांग छात्र के कनपटी में जाकर लगी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। वहीं पिता ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:चंबा: घर में लगी आग, जिंदा जला मकान मालिक, मची अफरा- तफरी

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की चौकी हसेरन के गांव भदौरियनपुर्वा निवासी कल्लू कठेरिया ताड़ के पत्तों की झाडू़ बनाकर बेचते हैं। मंगलवार रात उनका बेटा टॉर्च की लाइट से अपनी मां के साथ खाना बनवा रहा था, कि तभी अचानक एक गोली की आवाज होने के बाद उनका 12 वर्षीय पुत्र सूरज जो कि बचपन से ही एक आंख से दिव्यांग है, वह अचेत अवस्था में होकर चूल्हे के पास ही गिर पड़ा। जैसे वह बच्चा अचेत अवस्था में गिरा तो उनके पिता कल्लू अपने गोद में उठाया तो उनके हाथों में खून से लथपथ हो गए।

तलाशी लेने पर कमरे में 315 बोर का कारतूस मिला

जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद स्वजन चीखने चिल्लाने लगे । सूचना मिलते ही हसेरन चौकी प्रभारी अरिमर्दन सिंह, थाना प्रभारी विजय बहादुर और सीओ शिव कुमार थाना पहुंच गए। तलाशी लेने पर कमरे में 315 बोर का कारतूस मिला। पुलिस अधिकारियों ने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। पिता ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:लाल किला हिंसा में ताड़बतोड़ गिरफ्तारी, एक और आरोपी आया पुलिस के हाथ

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि - यह थाना सौरिख भदोरियन पुरवा गांव में कल्लू कठेरिया हैं उनके एक अवयस्क लड़के को आज गोली लगी है जिसमें लड़के की मृत्यु हो गई है जिसमें उनके द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर के एक व्यक्ति को नामित किया है इसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है मृतक का पंचायता और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story