×

कन्नौज : कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक को ज़िंदा आग के हवाले किया

कन्नौज में गुमटी पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक सख्स को मिटटी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जिसको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं विवाद में दो लोगों को भी जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Anoop Ojha
Published on: 29 Nov 2018 8:55 PM IST
कन्नौज : कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक को ज़िंदा आग के हवाले किया
X

कन्नौज : कन्नौज में गुमटी पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक सख्स को मिटटी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जिसको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं विवाद में दो लोगों को भी जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें ......कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर मरा हुआ जानवर बना काल, दो की मौत, देखें वीडियो

जताया विरोध तो किया आग के हवाले

कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के बरगांवा गाँव में जमीनी विवाद में पचास वर्षीय शख्स को आग के हवाले कर दिया।जानकारी के मुताबिक, राम नरेश पाल ने एक जमीन का बैनामा कराया था। उस जमीन पर गुमटी रखने को लेकर आरोपी मुरारी से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन जब मुरारी अपने साथियों के गुमटी पर कब्जा करने पहुंचा तो राम नरेश ने उसको रोकना चाहा जिस पर मुरारी के साथियों ने राम नरेश पाल को पकड़ लिया और फिर मुरारी ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे राम नरेश को बचाने के प्रयास में उसके भाई भी झुलस गए।

यह भी पढ़ें ......शिवपाल और अपर्णा के एक मंच पर आने से कन्नौज संसदीय सीट पर दिखा असर

मामले में पुलिस की माने तो राम नरेश पाल पुत्र सूबेदार पाल निवासी ग्राम बरगवां थाना-गुरसहायगंज,जनपद कन्नौज एवं इसी गाँव के मुरारी पाल,ननकू,गांधी आदि में गुमटी पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हो गया। । जिसमें राम नरेश पाल व दो अन्य व्यक्तियों को भी चोटे आई। राम नरेश पाल जली अवस्था में तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। राम नरेश पाल व मुरारी पाल दोनों रिश्तेदार हैं। पीड़ित राम नरेश पाल द्वारा मुरारी पाल व 3,4 अन्य पर जलाने का आरोप लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर उपलब्ध साक्ष्यों अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें ......‘इत्र के शहर’ कन्नौज में बना बदबूदार कैप्सूल, दुर्गंध से भागेंगे कश्मीर के पत्थरबाज



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story