×

कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर मरा हुआ जानवर बना काल, दो की मौत, देखें वीडियो

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को उपचार के लिए तिर्वा  मेडिकल भेज दिया। जहां से घायलों की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

Aditya Mishra
Published on: 22 Nov 2018 5:22 PM IST
कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर मरा हुआ जानवर बना काल, दो की मौत, देखें वीडियो
X

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर एक अचानक कार हादसे का शिकार हो गयी। एक कार सवार चार लोग लखनऊ से नोएडा जा रहे थे कि इसी बीच एक्सप्रेसवे पर मरे पड़े पशु से कार टकरा कर पलट गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

इस घटना मे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल भेज दिया। जहां से घायलों की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

[playlist type="video" ids="290453"]

ये भी पढ़ें...‘इत्र के शहर’ कन्नौज में बना बदबूदार कैप्सूल, दुर्गंध से भागेंगे कश्मीर के पत्थरबाज

ये है पूरा मामला

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाईवे पर मृत पड़े जानवर से टकराकर असन्तुलित होकर पलट गई। जिसमें चंद्रशेखर पुत्र जानकीदास आसुतोष पुत्र लाल चंद निवासी नोएडा की मौके पर मौत हो गयी। जबकि विजय पाल् पुत्र भवर सिंह व समर जैन पुत्र संजय जैन निवासी मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें...कन्नौज जेल में कैदियों और जेल प्रशासन के बीच खूनी जंग, 2 डिप्टी जेलर गंभीर रूप से घायल

जानकारी मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए व घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल भेज दिया। जहां से घायलों की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

मृतक के परिजनों ने यूपीडा के सड़क सुरक्षा के दावों पर सवालिया निशान लगाया है। मृतक के साथी नदीम ने बताया कि एक्सप्रेस वे काले रंग का पशु मरा हुआ पड़ा था। अंधेरे के कारण कार उससे टकराकर पलट गई। जिस हिसाब से टोल बसूला जा रहा उसके एबज में एक्सप्रेस वे पर सुबिधाओं का अभाव है।

[playlist type="video" ids="290452"]

ये भी पढ़ें...शिवपाल और अपर्णा के एक मंच पर आने से कन्नौज संसदीय सीट पर दिखा असर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story