×

Kannauj News: ग्राम प्रधानों ने ग्राम सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, थाने पहुंच की शिकायत

Kannauj News: प्रस्ताव में प्रधानमंत्री आवासों की सूची में अपात्रों को शामिल करने से नाराज प्रधान जब हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो उनके साथ गालीगलौज कर एक दलित प्रधान को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

Pankaj Srivastava
Published on: 16 Dec 2022 3:43 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले के सौरिख इलाके की पांच ग्रामसभाओं में तैनात सचिव की कार्यशैली से नाराज होकर प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया। प्रस्ताव में प्रधानमंत्री आवासों की सूची में अपात्रों को शामिल करने से नाराज प्रधान जब हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो उनके साथ गालीगलौज कर एक दलित प्रधान को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया इससे नाराज दलित प्रधान ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।

सौरिख विकास खण्ड की ग्रामसभाबौसिया, शरीफपुर, कुतुबपुर, गढ़िया पाह, शिवसिंह पुर में सचिव विमल कुमार दुबे की तैनाती है। कुतुबपुर, शरीफपुर, बौसिया के प्रधानों का आरोप है कि सचिव विमल ने प्रधानमंत्री आवासों की सूची में अपात्रों को शामिल कर लिया और प्रस्ताव पर प्रधानों से हस्ताक्षर करने की बात कही।

इस पर प्रधानों ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इससे नाराज सचिव विमल ने प्रधानों के साथ गालीगलौज किया और कुतुबपुर के दलित प्रधान संजीव कुमार को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया।

संजीव ने इसकी जानकारी साथी प्रधानों को दी और मामले की शिकायत पुलिस से की।इस बारे में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके प्रधान संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रताप सिंह उर्फ बंटी चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष स्वेता संजय सिंह,अजीत सिंह पाल,प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार ,प्रवेश कुमार डिम्पल,महेंद्र सिंह पाल,सहित दर्जनों प्रधान मौजूद।

प्रधानों का कहना है कि ग्राम सचिव के भ्रष्टाचार में शामिल न होने पर उसने खुली गुंडई की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को तहरीर दे दी है अगरजरूरत पड़ी तो लड़ाई को आगे भी लड़ा जाएगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story