TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कन्नौज : कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक को ज़िंदा आग के हवाले किया

राम केवी
Published on: 29 Nov 2018 9:27 PM IST
कन्नौज : कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक को ज़िंदा आग के हवाले किया
X

कन्नौजः जनपद में गुमटी पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमे एक शख्स को मिटटी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। जिसको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीँ विवाद में दो लोग भी जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जताया विरोध तो किया आग के हवाले

कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के बरगांवा गाँव में जमीनी विवाद में पचास वर्षीय शख्स को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, राम नरेश पाल ने एक जमीन का बैनामा कराया था. उस जमीन पर गुमटी रखने को लेकर आरोपी मुरारी से विवाद चल रहा था।

इसे भी पढ़ें

शिवपाल और अपर्णा के एक मंच पर आने से कन्नौज संसदीय सीट पर दिखा असर

घटना वाले दिन जब मुरारी अपने साथियों के गुमटी पर कब्जा करने पहुंचा तो राम नरेश ने उसको रोकना चाहा जिस पर मुरारी के साथियों ने राम नरेश पाल को पकड़ लिया और फिर मुरारी ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे राम नरेश को बचाने के प्रयास में उसके भाई भी झुलस गए।

पुलिस बता रही यह

मामले में पुलिस की माने तो राम नरेश पाल पुत्र सूबेदार पाल निवासी ग्राम बरगवां थाना-गुरसहायगंज,जनपद कन्नौज एवं इसी गाँव के मुरारी पाल, ननकू, गांधी आदि में गुमटी पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हो गया । जिसमें राम नरेश पाल व दो अन्य व्यक्तियों को भी चोटे आई।

इसे भी पढ़ें

अभी तो ये शुरुआत है! योगी के स्कैन पर अब इटावा, सैफई और कन्नौज में हुए अपॉइंटमेंट्स

राम नरेश पाल जली अवस्था में तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। राम नरेश पाल व मुरारी पाल दोनों रिश्तेदार हैं। पीड़ित राम नरेश पाल द्वारा मुरारी पाल व 3-4 अन्य पर जलाने का आरोप लगाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर उपलब्ध साक्ष्यों अनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story