×

मसीहा बने असीम अरुण: सड़क पर घायल बच्चे को लेकर पहुंचे अस्पताल, लोगों ने की सराहना

Kannauj: पुलिस महकमे में कानपुर कमिश्नर का सफल कार्यकाल निभाने के बाद राजनीतिक पारी में विजयी हासिल करने के बाद असीम अरुण अब विधायक बनकर आमजन के दिलों में बसते जा रहे हैं।

Pankaj Srivastava
Published on: 19 March 2022 10:38 PM IST
Kannauj: Asim Arun did this work by becoming a messiah for a child in Kannauj, people appreciated
X

 फोटो: असीम अरुण, विधायक सदर कन्नौज

Kannauj News: पुलिस महकमे (police department) में कानपुर कमिश्नर का सफल कार्यकाल निभाने के बाद राजनीतिक पारी में विजयी हासिल करने के बाद असीम अरुण अब विधायक बनकर आमजन के दिलों में बसते जा रहे हैं। ताजा मामला उनके विधानसभा क्षेत्र कन्नौज (Assembly Constituency Kannauj) के ताजपुर नौखास मोहल्ले (Tajpur Naukas Mohalla) का है।

बताया जा रहा है कि उनका काफिला जब यहां से गुजर रहा था तभी उनके सामने एक बाइक सवार ने 6 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। यह हादसा देख विधायक असीम अरुण बिना देरी किए बच्चे को लेकर पास के स्थित विनोद दीक्षित अस्पताल (Vinod Dixit Hospital) लेकर पहुंचे। यहां असीम अरुण (Asim Arun) ने बच्चे का इलाज ही नहीं कराया, बल्कि अस्पताल की खामियां भी देखी। जिसके बाद उन्होंने जल्द ही नगर के इस सरकारी अस्पताल की सुविधाएं दुरुस्त कराने की बात कही।

फोटो: असीम अरुण, विधायक सदर कन्नौज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर ही नहीं मिले

अपने सामने घायल हुए बच्चे को लेकर जब कन्नौज सदर के नवनिर्वाचित विधायक विनोद दीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं तो डॉक्टर नदारद मिलते हैं। इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय डॉक्टर का काम कर रहे थे। यहां इमरजेंसी सुविधाएं भी न के बराबर थी।



इलाज के बाद बच्चे को घर भेजा

यह देख उन्होंने घायल बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचवाया और वहां उसका इलाज करवाया। बच्चे को घर भेजने के बाद उन्होंने विनोद दीक्षित अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल अधीक्षक से खामियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर के इस अस्पताल की सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी। उनके इस कार्य की लोग सराहना कर रहे है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story