×

Kannauj: डिप्टी CM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों के साथ जमीन पर बैठकर सुनी समस्याएं

Kannauj: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज अचानक कन्नौज पहुंचे जहां उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

Pankaj Srivastava
Published on: 12 July 2022 6:05 PM IST
Kannauj News Today
X

डिप्टी CM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। 

Kannauj: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) आज अचानक कन्नौज पहुंचे जहां उन्होंने जिला अस्पताल (district hospital) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने जमीन पर बैठे मरीजों के साथ जमीन पर बैठकर उनका हालचाल लिया और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इस बीच जिला अस्पताल के सीएमएस के साथ अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को मरीजों को भगवान के समान समझकर उनका इलाज करने की नसीहत दी।

हमारी सरकार उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए संकल्प कृत: डिप्टी सीएम

इसके बाद डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू हुए तो डिप्टी सीएम ने बताया कि हमारी सरकार उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए संकल्प कृत है । मरीजों भगवान जैसा व्यवहार करने के साथ उनको संतुष्ट करके घर भेजने की भी बात उन्होंने कही । कन्नौज में डॉक्टर की कमी पर उन्होंने कहा कि जब तक दूसरे दलों की सरकार रही तब तक केवल 13 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में थे मैं आभार प्रकट करना चाहूंगा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिन्होंने हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया है । इसके बाद हमारे पास पर्याप्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ हो जाएगा। हमारी सरकार मरीजों को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है ।


कन्नौज के सभी लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य व्यवस्था करा रहे उपलब्ध: बृजेश पाठक

बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने बताया कि कन्नौज के सभी लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करा रहे है। सभी को सरकारी दवाइयां अस्पताल परिसर में मिले। अस्पताल परिसर में मरीजों के साथ भगवान जैसा व्यवहार हो। किसी भी स्थिति में मरीज को संतुष्ट करके हम घर भेजेंगे उनके परिजनों को। यहां काई दिक्कत न हो इसके लिए शुद्ध पेयजल के इंतजाम किये गये है। और हर स्थिति हम लगातार सभी जनपदों में पूरे प्रदेश के अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे है और जो भी कमियां पर उनको दूर कर रहा हॅूं।


डॉक्टर की कमी पर बोले डिप्टी सीएम

देखिए आप जानते है कि पूरे प्रदेश में केवल 13 मेडिकल कालेज थे जब तक दूसरे दलों की सरकारें रही है। मैं आभार प्रकट करना चाहूंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जिन्होंने हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तय किया कि हर जनपद में मेडिकल कॉलेज होगा उसके बाद परिस्थितियां बदली हैं हमारे पास चिकित्सक पर्याप्त संख्या में हो जाएंगे पैरामेडिकल स्टाफ नर्स पर्याप्त संख्या में हो जाएंगी। शीघ्र ही हम इस व्यवस्था से निपटने की तैयारी कर ली है पूरी तरीके से हमारी सरकार प्रतिबद्ध है लोगों को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के लिए।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story