TRENDING TAGS :
Kannauj: प्लॉट विवाद पर दो पक्षों के बीच मारपीट और पिस्टल छीनने का प्रयास, 5 लोगों पर केस दर्ज
Kannauj: कन्नौज के भूलभुलियापुर गांव के पास जीटी रोड किनारे निर्माणाधीन प्लाट पर मौजूद सपा नेता और युवक के बीच मारपीट और पिस्टल छीनने का हुआ प्रयास वीडियो सामने आया है।
मारपीट।
Kannauj: कन्नौज के भूलभुलियापुर गांव (Bhulbhuliapur Village) के पास जीटी रोड किनारे निर्माणाधीन प्लाट पर मौजूद सपा नेता और युवक के बीच मारपीट और पिस्टल छीनने का हुआ प्रयास वीडियो सामने आया है। मामले को लेकर एसपी ने संज्ञान लिया।
सपा नेता ने की कन्नौज कोतवाली में शिकायत
बताते चलें कि यह पूरा मामला कन्नौज कोतवाली क्षेत्र (Kannauj Kotawali Area) के भूल भुलिया पुर गांव के पास का है, जहां पर जीटी रोड किनारे सपा नेता संजय (SP Leader Sanjay) का निर्माणाधीन प्लॉट है, जहां जहां पर मौजूद था के दौरान मौके पर पहुंचे लोगों के साथ मारपीट की गई और पिस्टल छीनने का प्रयास भी किया गया। यह पूरा मामला संजय के साथ मौजूद युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया संजय ने मामले को लेकर कन्नौज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।
मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई: SP
वहीं, इस मामले को लेकर कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह (Superintendent of Police Anupam Singh) का कहना है कि दो पक्षों के बीच हो रहे मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जिसकी यह रिवाल्वर थी वह उसका लाइसेंस नहीं दिखा पाया है।