×

Kannauj News: कन्नौज में चलती कार में अचानक लगी आग, चालक व अन्य लोगों ने कूदकर बचाई जान

Kannauj News: जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तालग्राम चौराहे पर चलती हुई कार में आग लग गई। आग लगते ही कार चालक व अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Pankaj Srivastava
Report Pankaj SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 March 2022 5:16 PM IST
fire breaks out in moving car in Kannauj
X

जलती हुई कार। 

Kannauj News: जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (Chhibramau Kotwali area) के तालग्राम चौराहे पर चलती हुई कार में आग लग गई। आग लगते ही कार चालक व अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी सूचना, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो गई।

शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कार में लगी आग

जानकारी के अनुसार तालग्राम तिराहे पर घटना दोपहर की है। गाड़ी संख्या (UP84AE5938) नूर असलम पुत्र मकबूल अहमद निवासी मदार गेट मैनपुरी कन्नौज जा रहे थे. तभी छिबरामऊ के तालग्राम तिराहे के पास कार में अचानक आग लग गई. जिसमें चालक सहित सभी 3 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय लोगों ने आए ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। बताया जा रहा कि कार में गैस लगी हुई थी, तभी कहीं रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कार में अचानक आग लगी।

कार में लगी आग पर पाया काबू

वहीं, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड (fire brigade) के अधिकारी हिमांशु अवस्थी (Officer Himanshu Awasthi) ने बात करते हुए बताया कि गाड़ी में आग लगने की उनको सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझाया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा है कि सभी लोग कार को छोड़कर चले गए हैं। उनका पता किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story