×

Kannauj News: ऑनलाइन शॉपिंग एप ‘जरूरत’ का हुआ शुभारंभ, भाजपा सांसद व विधायिका रहीं मौजूद

Kannauj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवसाय और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थानीय बाजार से ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने पर जोर देते हुये लोकल फॉर वोकल नारा दिया।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 Oct 2023 6:19 PM IST (Updated on: 25 Oct 2023 6:20 PM IST)
X

कन्नौज में एप ‘जरूरत’ का शुभारंभ करते भाजपा सांसद (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवसाय और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थानीय बाजार से ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने पर जोर देते हुये लोकल फॉर वोकल नारा दिया ताकि स्थानीय व्यापारियों को लाभ के साथ उस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो। उक्त विचार कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने बनवारी नगर स्थित एसबीवीएस सभागार में आयोजित आत्मनिर्भर कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल का मतलब है कि क्षेत्र में निर्मित वस्तुओं को केवल खरीदें नहीं बल्कि साथ में गर्व से इसका प्रचार भी करें।

आगे उन्होंने कहा क्योंकि हर ब्रांड पहले लोकल ही थे उसके बाद ही ग्लोबल ब्रांड बने है ठीक उसी तरह हमे अपने लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल ब्रांड बनाना है। स्थानीय व्यापारियों के लिए एंड्रॉयड मोबाइल एप जारी करते हुए छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, शिशु लोन योजना, स्किल इंडिया सहित दर्जनों योजनाएं न सिर्फ लागू की बल्कि उनके लिए सभी विभागों को सक्रिय किया।

चेयरमैन मनोज दुबे ने कहा कि ज़रूरत एप स्थानीय व्यापारियों के लिए बड़ा ऑनलाइन ई कॉमर्स साबित होगा, उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन व्यापार का तरीका भी अपनाये। उन्होंने व्यापारी रजत त्रिपाठी, सचिन गुप्ता, गौरव, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, इत्यादि को ऑनलाइन प्रशिक्षण टूल किट प्रदान की। एमसीएमआर ग्रुप संचालक गौरव त्रिपाठी अमर ने बताया कि ज़रूरत एप पर कोई भी व्यापारी मात्र एक रूपये में अपना रजिस्ट्रेशन कराके अपने उत्पादों को क्षेत्र के ग्राहकों सहित पूरे देश में निर्यात कर सकता है। अ

रुणेश चतुर्वेदी के संचालन में हुये कार्यक्रम को प्रख्यात कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात, छिबरामऊ महोत्सव अध्यक्ष इंद्रा दुबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर व्यापारी प्रदीप गुप्ता, लालू गुप्ता, नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, अतुल वर्मा, अर्पित मिश्रा, मोनू चौहान, व्योम शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, गुड्डू, शीलू ठाकुर और शिव औतार गुप्ता मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story