×

Kannauj: तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने 5 वर्षीय बच्चे को मारी टक्कर, मौके हुई मौत

Kannauj: जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने 5 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 May 2022 3:47 PM IST
Kannauj News In Hindi
X
अस्पताल पहुंचे परिजन। 

Kannauj: जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने 5 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर लोडर चालक को पकड़ लिया। बुरी तरह पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी लोडर चालक पर कार्रवाई को लेकर परिजनों ने जिला अस्पताल में शव रखकर हंगामा भी काटा।

ग्रामीणों ने लोडर चालक को पीटा

कन्नौज के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्रान्तर्गत बलारपुर गांव निवासी आशाराम पाल का 5 वर्षीय बेटा देवांश घर के बाहर खेल रहा था। तभी दूध के कंटेनर लाद कर जा रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने उसे कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर लोडर चालक को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का दिया आश्वासन

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लोडर चालक को गिरफ्त में लेकर सनव जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां लोडर चालक को छोड़े जाने की सूचना पर मृतका के परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे परिजनों को शांत किया।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story