×

Kannauj News: टैंपो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, बैंक के दो लाख रुपये पुलिस को सौंपे, मिला ईनाम

Kannauj News: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसे लाते समय एक–एक लाख रुपये के दो बंडल गिर गये थे। दोनों बंडल एक टैम्पो चालक को मिले, जिसके बाद टैंपो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए यह दोनों नोटों के बंडल सरायमीरा पुलिस चौकी में जमा कर दिये।

Pankaj Srivastava
Report Pankaj SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 14 March 2022 7:30 PM IST
kannauj news tempo driver gets two lakh rupees from the bank hand over to police
X

पुलिस को सौंपते हुए पैसे। 

Kannauj News: जिले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के ब्रांच मैनेजर द्वारा अपनी शाखा में 15 लाख रूपये ले जाते समय रास्ते में एक–एक लाख रूपये के दो बंडल नोटों के गिर गये। यह दोनों बंडल एक टैम्पो चालक को मिले, जिसके बाद टैंपो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए यह दोनों नोटों के बंडल सरायमीरा पुलिस चौकी (Bandal Saraimera Police Chowki) में जमा कर दिये। इसकी सूचना पुलिस ने बैंक मैनेजर को दी। सूचना पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने पूरी रकम बरामदगी पर खुशी जताते हुए पूरी टीम को इनाम देकर सराहना की।

बैग की चैन बंद न होने की वजह से गिरे दो नोटों के बंडल: मैनेजर

मेडिकल कॉलेज तिर्वा ब्रांच सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (Central Bank Of India) ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार (Branch Manager Arvind Kumar) ने बताया कि आज हमारे यहां भीड़ ज्यादा होने की वजह से करेंसी कैश नहीं आया था। इसलिए हमने आज अपनी दूसरी शाखा से कैश का अरेंजमेंट 15 लाख का किया था। ताे मैं वह अपनी यहां ब्रांच से व्यवस्था करके जा रहा था तो रास्ते में बैग की पूरी चैन बंद न होने की वजह से उसमें से रास्ते में दो नोटों के बंडल हमारे गिर गये, जिनका एमाउंट दो लाख रुपये होता है। फिर मैं यहां आस–पास में जहां-जहां कैमरे लगे हुए थे। मैने वहां भी तलाश किया कि मिल जायें।

शायद तो मै यह सोंच रहा था कि अब यह हमारे हाथ में कैश नहीं मिलेगा। मैं फिर अपनी शाखा में चला गया। लेकिन जहां–जहां जिनको सूचना थी तो उन्होंने बताया कि आज कैश यहां पर सरायमीरा चौकी में बरामदगी हुई है। मैं तुरंत अपनी शाखा से आ करके अपने यहां जो एसआई अवनीश कुमार (SI Avnish Kumar) है। उन्होंने हमारा बहुत सहयोग किया। सुबह जब से हम आए पूरी टीम ने सबको बुला करके टैम्पों वाले को बुलाया‚ आटो वाले को बुलाया और कैश बरामद कर हमको सुपुर्दगी पूरी कर दी।

कैसे हुई कैश की जानकारी

बैंक आफ इंडिया ब्रांच (Central Bank Of India) मैनेजर अरविंद कुमार (Branch Manager Arvind Kumar) ने बताया कि हमने जगह–जगह पूछा तो एक कस्टूमर गया हुआ था। स्टेट बैंक तो उन्होंने बताया कि कैश आज दो बंडल टेम्पों वाले को मिले है। उसने सरायमीरा चौकी (Bandal Saraimera Police Chowki) में जमा कर दिया है। नहीं तो मुझे खुद को जमा करना पड़ेगा, जिसके लिए मैं ब्रांच शाखा पहुंच गए थे। तब तक मुझे सूचना मिली मैं तुरंत यहां पर आया। उन्होंने हमको पूरा सहयोग दिया शुरू से सभी लोगों के साथ बुला करके जो भी संलिप्त थे इस मामले में जो टैम्पो के साथ में और बाइक के साथ में उन सभी को यहां पुलिस चौकी में बुलाकर पूरे कैश की बरामदगी की। कैश बरामदगी पर टीम को ब्रांच मैनेजर ने खुशी से ईनाम भी दिया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story