×

Kannauj News: चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग परेशान, चोरों के बुलंद हौसले के आगे पुलिस नाकाम

Kannauj News:कन्नौज इन दिनों चोरी की वारदातों से दहल रहा है। एक के बाद एक होने वाली वारदातों से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। उधर, पुलिस चोरों को गिरफ्तार भी नहीं कर पा रही है।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 Oct 2023 5:32 PM IST
Kannauj News
X

कन्नौज में चोरी की वारदातों से परेशान लोग (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: कन्नौज जनपद इन दिनों चोरी की वारदातों से दहल रहा है। एक के बाद एक होने वाली वारदातों के बाद जिले के लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उधर, वारदातों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश चौधरी में एक बार फिर चोरों ने बंद पड़े मकान पर धावा बोला और लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। उधर, रात्रि गश्त का दावा ठांकने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वारदात की जानकारी पर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने चोरों की तलाश में जुटी है।


कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के मोहल्ला गणेश चौधरी के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि रात्रि में पूरे परिवार के साथ वह मकान का ताला लगाकर शहर में निकलने वाली नवदुर्गा शोभायात्रा को देखने के लिए गए हुए थे। वहीं रात पीड़ित की गैरमौजूदगी में चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। दीवार पर सीढ़ी लगाकर चोर मकान की छत पर पहुंचे। छत पर बनी ममटी के दरवाजे को तोड़कर चोर मकान के अंदर दाखिल हो गए। चोर मकान चार लाख नगदी सहित सोने के जेवरात अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, छल्ला, चुटकी, हार, सोने की लांग, कानों के कुंडल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं पीड़ित जब रात में वापस लौटे तो मकान के ताले को टूटा देख होश उड़ गए। चोरी की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अगर चोरी की घटना सत्य पाई जाती है। तो जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story