TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा, महिला इंस्पेक्टर और भतीजे की मौत से परिवार मे चीख पुकार
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) वे पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे मे महिला इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मौत हो गई।
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) वे पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे मे महिला इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मौत (death of a woman inspector and her nephew) हो गई। महिला स्पेक्टर ट्रांसफर होने पर मथुरा से कानपुर चार्ज लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही कन्नौज की ओर बढ़ रही थी तभी आगे चल रहे वाहन में कार टकरा गई।
इस सड़क हादसे मे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।
सड़क हादसे मे बुआ भतीजे की मौत
बता दें कि इंदरगढ़ कस्बा में आज दोपहर स्पेक्टर महिला का शब घर पहुंचा। जानकारी होते ही आज सुबह से ही लोगों का तांता लग गया। घर परिवार में चीख-पुकार मच गई। एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे मे स्पेक्टर महिला की जान चली गई। सड़क हादसे (road accident) में बुआ भतीजे की मौत हो गई।
बता दें कि कस्बा निवासी उपासना यादव उम्र (40) वर्ष पत्नी स्वर्गीय विपिन यादव मथुरा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी। मथुरा से उनका स्थानांतरण कानपुर नगर के लिए हुआ था। कानपुर चार्ज लेने के लिए वहां से निकली थी। मैनपुरी के पास पहुंचते ही सड़क हादसे में जान चली गई।
शव पहुंचते ही घर परिवार में मची चीख-पुकार
महिला स्पेक्टर की शादी करीब ढाई वर्ष पहले विपिन यादव से हुई थी। शादी के 1 साल बाद बीमारी के चलते उनके पति की मौत हो गई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। अपने भतीजे आयुष यादव उम्र (20 )वर्ष निवासी पनकी कानपुर अपनी बुआ के साथ रह रहा था। उपासना का शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही घर परिवार में चीख-पुकार मच गई।