×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव बोले, अधिकारों को बचाना है तो बीजेपी को हटाएं

Kannauj News: कन्नौज में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर उनके गांव इंदरगढ़ पहुंचे।

Pankaj Srivastava
Published on: 6 Dec 2022 5:17 PM IST
Kannauj News Today
X

अखिलेश यादव 

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल के आकस्मिक निधन के पश्चात शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कन्नौज पहुंचे। उन्होंने दुखी परिवारीजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला।

अखिलेश यादव का रहा एक दिवसीय दौरा

मंगलवार को कन्नौज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक दिवसीय दौरा रहा, अखिलेश यादव पहले पूर्व राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर उनके गांव इंदरगढ़ पहुंचे जहां परिवारीजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और पुष्प चढ़ाकर पूर्वमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात कन्नौज सदर के मकटौरा गांव में सपा नेता राजेश पाल के पिता के निधन के बाद तेरहवीं संस्कार के एक दिन पूर्व पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की, जहां पर उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पूर्व राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल प्रदेश के बहुत बड़े नेता थे।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

अखिलेश यादव द्वारा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला गया। अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर और मैनपुरी उप चुनाव में लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। यदि आप अपने अधिकारों को बचाना चाहते हैं तो बीजेपी को हटाएं।

आपको बता दें कि विजय बहादुर पाल की सोमवार की रात इंदरगढ़ स्थित आवास पर हालत बिगड़ गई थी। इसके सपा नेता बेटे अनिल पाल ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। औरैया जिले के शिवरा गांव निवासी विजय बहादुर पाल 1969 में कन्नौज जिले के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में शिक्षक पद नियुक्त हुए थे। इसके बाद से वह इंदरगढ़ में रहने लगे थे। विजय बहादुर पाल शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए तो, पहली बार राजनीति में बीडीसी पद से चुनाव लड़ा। चुनाव जीतने के बाद हसेरन ब्लॉक प्रमुख का पद पर रहे।

इसके बाद 1995 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। 1996 में विधान सभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2002 में उन्होंने उमर्दा विधानसभा का सपा के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद 2012 में विधान सभा का चुनाव जीता। इस दौरान वह राज्य शिक्षामंत्री भी रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story