TRENDING TAGS :
कन्नौज: शिक्षकों ने 22 सूत्रीय मांगो को लेकर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने सीएम को संबोधित 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। इत दौरान उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
कन्नौज। उत्तर प्रदेशीय प्राथिमक शिक्षक संघ ने गुरुवार को शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है. साथ ही विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की गोपनीय आख्या मांगने का भी विरोध किया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने सीएम को संबोधित 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। इत दौरान उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
सीएम को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपते समय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे, प्रमोद यादव, डॉ. आशीष राजपूत, जावेद अहमद सिद्दीकी, बृजपाल सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।
शहीद समाधि स्थल पर मनाया गया कार्यक्रम
कन्नौज। हसेरन क्षेत्र के ग्राम अजान में बीते एक वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीद प्रदीप यादव के गांव में शासन व प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का पहले घर वालों ने विरोध किया उन्होंने बताया 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद की समाधि स्थल पर कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ जिसको लेकर उनके घर वालों ने कार्यक्रम करने से मना कर दिया तिर्वा उप जिला अधिकारी जय करन इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया चौरी चौरा कांड की शताब्दी वर्ष पर सहीद प्रदीप यादव की समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्लाक खंड हसेरन के अजान गांव के शहीद प्रदीप यादव की समाधि स्थल पर आज बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी बा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद प्रदीप यादव के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर ब शहीद प्रदीप यादव की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर एसडीएम तिर्वा जयकरण सिंह शिव तिर्वा क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे तहसीलदार अनिल कुमार सरोज क्षेत्रीय लेखपाल रामदास विश्वास प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार चौकी प्रभारी हसेरन अवधेश राठौर तथा जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह राजेश सिंह शाक्य राजेश दुबे सहायक अध्यापक विजय कुमार आदि उपस्थित रहे तथा इससे पूर्व शहीद प्रदीप यादव के पिता अमर सिंह मां सरोजनी देवी पत्नी नीरज यादव भाई कुलदीप यादव ने शहीद प्रदीप यादव को पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात सभा को जनप्रतिनिधियों बा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया तथा चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष होने के लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री के कार्य क्रम का स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण भी दिखाया गया कार्य क्रम में मंच संचालन कांग्रेस नेता राजेश दुबे ने किया इस अवसर पर आस पास के ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।
अचानक आग लगने से हुआ नुकसान झुलसे जानवर
कन्नौज। ब्लॉक हसेरन के नंदे नगला ग्राम में अचानक आग लगने से घास फूस में बंधे जानवरों पर नुकसान हुआ वही आग की चपेट में आकर झुलस गई गांव के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया वहीं इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम ने आग बुझाने का कार्य किया गांव के टिल्ली पुत्र जहान सिंह के बंगले में अचानक आग लग गई जिससे राजू पुत्र सामंत की गाय बुरी तरह से झुलस गई ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की वजह अभी भी पता नहीं लगी है सभी ग्रामवासी गांव में हो रही भागवत प्रांगण में थे तभी अचानक आग लग गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में ले लिया मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस के अलावा सैकड़ों लोग एकत्र हो गए वही बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव 2021 समारोह हुआ संपन्न
कन्नौज। देश के सपूत लड़कर शहीद हुए तभी आज हम स्वतंत्र हैं। चौरी चारा शाताब्दी समारोह को यादगार बनाने के दृष्टिगत डाक टिकट भी जारी किया गया। मा0 मंत्री पंचायतीराज विभाग, उत्तर प्रदेश/ मा0 प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी द्वारा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव 2021 समारोह के तहसील सदर प्रांगण में आयोजन की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता को दिए।
उन्होंने सर्व प्रथम प्रस्तावित समय पर तहसील प्रांगण में स्थित शहीद जवानों के स्मारक पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सैल्यूट मुद्रा में वंदे मातरम गान का भी गायन उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, आम जनमानस द्वारा किया गया। उन्होंने उसके उपरांत 1998 में कारगिल युद्ध से पहले प्रारम्भ हुए छाया युद्ध मे शहीद हुए जसपुरापुर सरैया निवासी शहीद राजेश कुमार की वीर पत्नी सुधा द्विवेदी को शाल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि सन 1857 से सन 1947 के मध्य हुए अनेक युद्धों में व 1947 के बाद कई घटनाओं में शहीद हुए देश के जवान, देश के स्पूतों को इस पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से याद करने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है।
मंत्री जी ने कहा कि देश के सपूत शहीद हुए, तभी हम आज स्वतंत्र जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के उस दौर में आदमियों के साथ ही साथ बच्चे, महिलाओं, बुजुर्ग के अलावा कई व्यक्तियों ने अपने अपने रोजगार छोड़कर बढ़ चढ़ कर स्वाधीनता इस उस लड़ाई में हिस्सा लिया, जिनकी शहादत को इस समारोह के माध्यम से सजोने व क्षेत्रीय स्तर पर याद कर सकने वाले उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने चौरी चौरा में हुए उस वक्त की घटना को याद करते हुए कहा कि श्री मदन मोहन मालवीय जी के सहयोग से ही उस समय कई व्यक्तियों की जान बच पाई थी।
उन्होंने कहा कि हमे उन शहीदों व अपने देश को दुश्मनों से बचाने हेतु सभी शहीदों के महत्वपूर्ण योगदान को दृष्टिगत रखते हुए शहीदों को नमन करना चाहिए एवं उनकी याद में बनाई गईं स्मृतियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करनी चाहिए।जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने भी चौरी चौरा कांड के संबंध में विस्तार में जानकारी दी एवं आज 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों व रंगोली, निबंध, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के संबंध में भी अवगत कराया। तदोपरान्त प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा ऑनलाइन माध्यम से गोरखपुर चौरी चौरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिए गए उद्बोधन को भी सजीव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गौरव शुक्ला व अन्य संबंधित अधिकारी व जनता उपस्थित रहे।
साधु संतों को कराया भोजन अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
कन्नौज। गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में चल रही रासलीला कार्यक्रम में साधु संतों को भोजन करा कर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया रासलीला के समापन पर आसपास से आए साधु संतों को बिठाकर भोजन कराया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वही आपको बता दें आज जसौरा में चल रहे रासलीला कार्यक्रम में आय सादू संत एवं बुजुर्ग लोगों में कम्बल वितरण करते जिला पंचायत बार्ड न.5 प्रत्याशी बड़े भाई जगमोहन सिंह उर्फ़ डीएम यादव जिसमे मौजूद रहे इन्होंने रासलीला कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया वही साधु संतों व गरीब असहाय कमजोर लोगों को कंबल वितरण कर शीत लहर सर्दी के मौसम में निजात दिलाई वही इस कार्यक्रम में अशोक यादव भाई संजीव जोशी भाई नीरज यादव आदि तमाम साथी गण उपस्थित रहे।
शहीद दिवस पर ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
कन्नौज। तालग्राम कस्बे में शहीद दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया काफी युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया युवाओं द्वारा ध्वजारोहण की प्रभात फेरी निकाल कर वहीं शहीदों के नाम के नारे लगाए गए शहीदों की शहादत को याद करते हुए युवाओं ने शहीद दिवस के रुप में मनाया वही शहीदों को याद कर उन्हें सलामी दी शहीद दिवस की उपस्थिति में थाना तालग्राम प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश यादव यो घनश्याम राजनाथ सिंह राजपूत हिमांशु त्रिपाठी सभासद सिंह यादव सभासद राजा चौरसिया सुधांशु भदौरिया सभासद अतुल गुप्ता रोशन मूल्याणी और नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे कस्बे में प्रभात फेरी कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी
नगर पंचायत तालग्राम में आज शहीद दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। झण्डा रोहण कर उपस्थित सभी लोगो ने शहीदो को सलामी दी । शहीद दिवस की उपस्थिति में थाना तालग्राम प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश यादव ,ईओ घनश्याम राय ,हरनाथ सिंह राजपूत,हिमांशू त्रिपाठी ,सभासद अभय सिंह यादव, सभासद राजा चौरसिया, सुधांशू भदौरिया, सभासद अतुल गुप्ता, रोशन मुलजानी और नगर के कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
पंचायती राज प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
कन्नौज। मंत्री पंचायतीराज विभाग, उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी द्वारा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव 2021 समारोह के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कृषि, पशुपालन, दुग्ध विकास, सहकारिता, वन विभाग, ग्राम्य विकास, सिंचाई एवं जल संसाधन, मनरेगा, भूमि सुधार, पंचायतीराज, सामुदायिक विकास, लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा(नेडा), खादी ग्रामोद्योग, रेशम, सड़क, पल, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्राविधिक शिक्षा, खेलकूद, एलोपैथी, परिवार कल्याण, होमियोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, ग्रामीण स्वक्षता, आवास, नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, सेवायोजन, महिला कल्याण, पुष्टाहार आदि विभागों से पूर्व में आवंटित बजट के प्रयोग व उससे किये गए।
कार्यों के संबंध में जानकी की एवं कुछ अधिकारियों द्वारा बजट के सापेक्ष किये गए कार्यों के संबंध में पूर्ण उत्तर स्पष्ट दिए गए परंतु आवंटित बजट के आंकड़े स्पष्ट रूप से न बताए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयार से आने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने वर्ष 2021-22 हेतु गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों के आवास हेतु रु0 6544.80 लाख, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांगों की पेंशन हेतु रु0 574.71 लाख, ग्रामीण स्वक्षता कार्यक्रम हेतु रु0 522.96 लाख, सिंचाई हेतु रु0 1640.01 लाख, अनुसूचित जाति/पिछड़ी जाति/अल्पसंख्यक/ सामान्य छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु रु0 389.36 लाख, पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं हेतु रु0 369.57 लाख, दुग्ध विकास हेतु रु0 220.86 लाख आदि विभागों द्वारा दिये गए प्रस्तावों के अनुरूप कुल रु0 24 हज़ार 903 लाख के प्रस्ताव अनुमोदित किया।
इस संबंध में मा0 विधयक तिर्वा कैलाश राजपूत एवं अन्य समिति के सदस्यों द्वारा सभी प्रस्ताव बिना किसी कमी के अनुमोदित किये गए।बैठक में मा0 विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, मा0 पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे, शासन द्वारा नामित जिला योजना के नामित सदस्य आनंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, व अन्य संबंधित अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत
कन्नौज। जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव की घटना है. गोशाला जाते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर गांव का 25 वर्षीय अमित तालग्राम पास के ही गोशाला में काम करता था. बुधवार को वह साइकिल से गोशाला जा रहा था. जैसे ही वह थोड़ी दूर पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
कन्नौज। राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इंदरगढ़ पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बदमाशों के पास से लूट की बाइक, हजारों रुपये की नगदी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. एएसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा किया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शातिर बदमाशों को जेल भेज दिया है।
गुरुवार को एएसपी विनोद कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया. बताया कि जिले में हो रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई पुलिस की टीमें लगाई गईं थी. इंदरगढ़ थाना इंचार्ज विमलेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर पटेल नगर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, चार हजार नगद, मोबाइल औऱ एक बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमान गली निवासी सत्येंद्र ठाकुर पुत्र विश्राम सिंह, छेना वाली गली निवासी अवनीश गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र और अमन शर्मा पुत्र अजय कुमार बताया है। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बीते तीन नवम्बर 2020 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरिया पुल के पास ई-रिक्शा से जा रहे एक व्यक्ति से तमंचा लगाकर 49 हजार रुपये लूट लिए थे. 28 जनवरी 2021 को तिर्वा में घर के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर ली थी. दो फरवरी की रात इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलामऊ सरैया के पास तमंचा लगाकर एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की थी।
पति की गिरफ्तारी पर महिला ने दी आत्मदाह की धमकी
कन्नौज। पति को थाने से छुड़वाने के लिए महिला ने डीएम को फोन कर आत्मदाह की धमकी दी. मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है. जहां महिला की आत्मदाह की धमकी की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ छिबरामऊ और छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और धमकी देने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने 4 जनवरी को कोतवाली में तहरीर देते हुए चपुन्ना निवासी संदीप तिवारी पर तमंचा के बल पर घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा ने पीड़िता से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने संदीप तिवारी के खिलाफ एसी-एसटी एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
कोर्ट में पीड़िता ने नगरिया लाल सहाय गांव निवासी मनोज कुमार अग्निहोत्री पर भी तमंचे के बल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी पर युवक की पत्नी थाने पहुंच गई. जिसके बाद महिला पुलिस पर पति छोड़ने का दवाब बनाने लगी. पति को न छोड़ने से नाराज महिला ने आनन फानन में डीएम राकेश कुमार मिश्रा को फोन पर आत्मदाह की धमकी दे डाली।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।