TRENDING TAGS :
Kannauj News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, झोलाछाप डॉक्टर हुआ फरार
Kannauj News: परिजनों के मुताबिक मृतक धनीराम पुत्र शिवराम निवासी गीतापुरम कॉलोनी की 2 दिन पहले उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और तभी उसे बुखार आया तो वह पास ही में स्थित झोलाछाप डॉक्टर की बंगाली क्लीनिक पर दवा लेने चला गया।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से 32 साल के युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद उक्त झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक पर ताला जड़कर फरार हो गया है। घटना से आक्रोशित परिजन व समाज के लोगों में आक्रोश है। परिजनों के मुताबिक मृतक धनीराम पुत्र शिवराम निवासी गीतापुरम कॉलोनी की 2 दिन पहले उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और तभी उसे बुखार आया तो वह पास ही में स्थित झोलाछाप डॉक्टर की बंगाली क्लीनिक पर दवा लेने चला गया। इसके बाद डॉक्टर ने धनीराम को एक गोली क्लीनिक पर ही खिला दी। जिसके बाद धनीराम क्लीनिक से बमुश्किल 100 मीटर ही चल पाया था कि उसकी अचानक से तबीयत और बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
इसके बाद परिजनों ने बिशुनगढ़ रोड स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां उसे भर्ती कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा था। हालत में कोई सुधार न होने पर जब परिजन उसे दिलु नगला स्थित सौ सैया अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने वहां युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और जांच कर रही है। वहीं जानकारी होते ही दूसरी तरफ दोनों झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक पर ताला डालकर फरार हो गए हैं।
मामले को लेकर क्या बोले अधिकारी
इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी उमाशंकर तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देते शहर में जहां पर भी अब झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।