TRENDING TAGS :
Kannauj News: बीएसए के पुराने कार्यालय में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर राख
Kannauj News: जिले में बीएसए के पुराने कार्यालय में आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन आग पर काबू पाया।
कन्नौज में बीएसए के पुराने कार्यालय में लगी भीषण आग (न्यूजट्रैक)
Kannauj News: जिले में बीएसए के पुराने कार्यालय में आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई महत्वपूर्ण दस्ताबेज जलकर राख हो चुके थे। फायर ब्रिगेड ने बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी देते हुए बताया कि आग पीछे फल के गोदाम से होती हुई बीएसए पुराने कार्यालय में पहुँच गई थी। जिससे कार्यालय के कई डाक्यूमेंट जलकर राख हो गए। हालांकि मौके पर किसी प्रकार से कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
सरायमीरा चौकी क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पूर्व कार्यालय में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार्यालय में रखें जरूरी दस्तावेज धू-धू कर जल उठे। आग की तेज लपटों की चपेट में आई फल की तीन गोदाम भी जलकर स्वाहा हो गए। फल गोदाम मालिक जीशान, बल्लू एवं सानू के मुताबिक गोदाम के जलने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
फायर सर्विस उप निरीक्षक संदीप ने बताया कि सरायमीरा में बीएसए कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टैंकर को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पता चला कि आग इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। बीएसए ऑफिस में लगी आग से कई दस्तावेज जलकर राख हो गये। कड़ी मषक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।