TRENDING TAGS :
Kannauj News: अखिलेश यादव ने सपा से तीन बार विधायक रहे चुके अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि
Kannauj News: अखिलेश यादव पूर्व विधायक के नसरापुर स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नहीं है। इनका
Kannauj News: कन्नौज सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से तीन बार विधायक रहे अनिल दोहरे के निधन के बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव दिवांगत नेता को श्रद्धांजलि दी, अखिलेश यादव ने अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अखिलेश यादव पूर्व विधायक के नसरापुर स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नहीं है। इनका पुराना राजनीतिक परिवार रहा है उनके पिताजी से लेकर वह खुद परिवार के सभी सदस्य लगातार सेवा में जनता के लिए लगे रहे। कन्नौज की जनता के बीच में लगातार बने रहे समाजवादी पार्टी ने बहुत ही जिम्मेदार निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ता और नेता खोया है इसकी भरपाई नही हो सकती। महाराष्ट्र के समाजवादी प्रदेश अध्य्क्ष अबु आजमी के ठिकानों पर छापे के सवाल पर कहा कि ये कोई बड़ी बात नही है आज हमने एक अच्छा नेता खोया है।
पार्टी ने एक जिम्मेदार निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता व नेता खोया
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बहुत जिम्मेदार नेता यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नही रहे। हालांकि उनका राजनीतिक परिवार रहा। उनके पिता जी से लेकर वह खुद और उनके परिवार के सभी सदस्य लगातार सेवा में लगे रहे जनता की। कन्नौज की जनता के बीच में सुख–दुख में लगातार बने रहे। समाजवादी पार्टी ने एक बहुत ही जिम्मेदार निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता व नेता खोया है। इसकी भरपाई अब हमें मुश्किल है। इस समय पर हम यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत मिले।
राजनीती के शुरूआती दौर से हमने उन्हें देखा है। हमने बहुत से नेताओं के साथ और राजनीति में उनके साथ कैसे काम किया जाता है वह लगातार हम लोगों ने देखा है। अनिल दोहरे उनमें से थे जो ईमानदार थे। और कोई बात कही जाती थी तो छिपाते नही थे। जैसे कि राजनीतिक परिस्थितयां रही कन्नौज की उन्होंने समाजवादी पार्टी को हमेशा सही राय दी। समाजवादी पार्टी के हित में सोंचा उन्होंने समाजवादी पार्टी कैसे गांव–घर में पहुंचे मजबूत हो उस दिशा में लगातार वह मेहनत करते रहे लेकिन जो परिस्थितियां रही बीमारी के कारण बीमार हुए सुनने में यहां तक आता है कि जो उन्हें तकलीफ व परेशानी रही वह अपने परिवार से भी छिपा करके रखे। पार्टी को कैसे मजबूत करें। अपने इलाज में भी लापरवाही कि उन्होंने डाक्टरों ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया। बीमारियां कई ऐसी होती है पूरा अच्छा इलाज होने के बाद भी, सही इलाज होने के बाद भी वह हमारे परिवार के साथी को बचा नही पाये। बीमार रहे लेकिन पार्टी की सेवा करते रहे। तकलीफ परेशानी में रहे लेकिन किसी भी अपने सहयोगी, साथी और करीबियों को भी नही जानने दिया कि वह कितनी तकलीफ में है। ऐसे नेता को खोया है। हम सभी दुखी है और बहुत लंबे समय तक वह याद रहेंगे। बहुत समय लगेगा उनको भूल पाने के लिए। मै बल्कि जनता के बीच जो उन्होंने इतने दिन गुजारे है। बहुत सी जनता का सीधा उनके लगाव बना रहा।
अबु आजमी के ठिकानों की जा रही छापेमारी पर क्या बोले अखिलेश
यह विषय कोई बड़ा विषय नहीं है। जांच होना, छापे पड़ना आज हमने पार्टी के नेता को खोया है। हमारे लिए यह दुख बड़ा है। जिस नेता ने समाजवादी पार्टी को गांव–गांव पहुंचाया। लगातार मेहनत की और इतनी कम उम्र में उनका जाना। आज जहां इतने संसाधन है। इतनी अच्छी दवाइयां है। इतने अच्छे अस्पताल है। इसके बाद भी अगर हम नही बचा पा रहे है। तो कहीं न कहीं हम लोगों को सोचना होगा कि कितना बेहतर हम लोगों को इलाज करना पड़ेगा जिससे लोगों को जान बचाई जा सके और अगर सही समय पर जानकारी हो, समय पर सही डाइग्नोसिस, समय पर सही इलाज मिल जाये तो शायद हमको इतनी कम उम्र में इनको खोना नही पड़ता।