TRENDING TAGS :
Kannauj: अखिलेश यादव पहुंचें बाबा गौरीशंकर मंदिर, शिवलिंग का किया जलाभिषेक
Kannauj News: कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर बोर्डिंग ग्राउंड में उतरा। सपा सुप्रीमो ने सबसे पहले प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचे।
Kannauj News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इन दिनों कन्नौज लोकसभा में पूरी तरह से सपा का परचम लहराने के लिए जगह–जगह रैली‚ जनसभा और जनसम्पर्क कार्यक्रम कर रहे है। आज सोमवार को इसी क्रम में वह कन्नौज शहर पहुंचे। जहां पर उन्होने सोमवार का दिन इसलिए चुना ताकि कन्नौज के प्राचीन शिव मंदिर सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपनी जीत के लिए बाबा से प्रार्थना कर सकें। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया।
इत्र कारखाना पहुंच ली जानकारी
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर बोर्डिंग ग्राउंड में उतरा। जहां से कन्नौज शहर के भ्रमण के लिए निकले सपा सुप्रीमो ने सबसे पहले प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंचे। जहां बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जीत की मनोकामना मांगी। इसके बाद वह शहर के मोहल्ला शेखाना हाेते हुए मंडई मोहल्ला स्थित फैजान मलिक के कारखाना पहुंचे। उन्होंने इत्र कारखाने में इत्र बनाये जाने की जानकारी ली और फिर इत्र उद्योग से जुड़ी समस्याओं को जाना। इसके साथ वह अपने पुराने कार्यकर्ता गुड्डू सक्सेना से मिलने उनके घर पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी पुरानी यादों को साझा किया।
किसानों का आय दोगुनी क्यों नहीं हुई ?
वहीं सपा सुप्रीमों ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कन्नौज के बारे में हम भी जानते हैं। कुछ यहाँ हासिल नही होने वाला है। इसीलिए कन्नी काट करके किनारे से निकल गये और कन्नौज ने हमेशा इतिहास बनाने का काम किया है। इस बार कन्नौज की जनता न केवल जिताने जा रही है‚ बल्कि ऐतिहासिक वोटों से बीजेपी को हराएगी। जिन लोगों ने बातें झूंठी की थी‚ वादे झूंठे किए हों‚ अब जनता उनसे सच्चे सवाल पूछ रही है। किसान की आय दोगुनी क्यों नही की‚ नौजवानों को दाे करोड़ नौकरी हर साल क्यों नही मिली। महंगाई क्यों इतनी बढ़ गयी। डीजल‚ पेट्रोल क्यों महंगा हो गया। डॉलर क्यों ऊपर जाता जा रहा।
उन्होनें पुछा कि विकसित भारत का सपना दिखाने वालों ने भ्रष्टाचार की सीमा तक ले गये। विश्व गुरू कहने वालों का और विश्व गुरू के रास्ते में चलने वालों ने इलेक्ट्रॉल बांड के बहाने कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। यह चंदा नही था वसूली थी और वसूली और दान में कितना खुलासा हुआ वह सबने देखा है‚ इसलिए इस बार न केवल कन्नौज की जनता बल्कि पहले‚ दूसरे चरण में जो मतदान हुआ है‚ उससे बेहतर मतदान तीसरे चरण में होने जा रहा है‚ जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पलट दिया। कन्नौज ओर तीसरे चरण के लोग और चौथे चरण के लोग भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देंगे।