TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज महायज्ञ में पहुंचे अखिलेश यादव, सरकार पर कई जुबानी हमले बोले
Kannauj News: सरकार के 8 साल पर अखिलेश ने कहा -यह 8 साल कटे हैं, इसने विकास से कन्नौज को काट दिया, इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ। देश का पहला इतिहास अधिकारी अंडर ग्राउंड हुआ, विधायक भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे।
कन्नौज महायज्ञ में पहुंचे अखिलेश यादव (photo: social media )
Kannauj News: कन्नौज में 1108 कुंडीय मृत्युंजय माँ पीताम्बरा महायज्ञ के आयोजन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे पहले यज्ञशाला में बैठकर हवन पूजन किया और इसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर एक प्रेसवार्ता की। जिसमे उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कई जुबानी हमले भी किए।
इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन नहीं हुआ, माई सबका कल्याण करेगी- अखिलेश यादव
सरकार के 8 साल पर अखिलेश ने कहा -यह 8 साल कटे हैं, इसने विकास से कन्नौज को काट दिया, इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ। देश का पहला इतिहास अधिकारी अंडर ग्राउंड हुआ, विधायक भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे।
कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोले अखिलेश यह विदाई का समय है जनता ने मन बनाया जिसने विकास, तरक्की रोकी, अन्याय किया हो किसान की आय का नही सोचा, सरकार के आसपास के लोगों की आय दोगनी हुई।
जाली दार टोपी पर अखिलेश का बयान यह टोपी नेताजी ने दी तब से लगा रहे। हम उन लोग में से नहीं जो टोपी बदलते हो। गूगल करें सबसे ज्यादा टोपी बदलने वाला नेता कौन है।
प्रदेश में योगी के हिंदू और मुस्लिम सुरक्षित वाले बयान पर अखिलेश - मुख्यमंत्री बताएं उनकी कुर्सी सुरक्षित है या नही, जब योग किया था तब डगमगा रहे थे हम लोग का भाई चारा अच्छा। हास्य कलाकार बीजेपी के पद चिन्हों पर चल रहे, कॉमेडी एक्सेप्ट करना चाहिए - अखिलेश यादव
पटना में बड़े प्रदर्शन से जुड़े बयान पर बोले- यह बताएं एंग्लो इंडियन का आरक्षण क्यों छीना, मुस्लिम भाइयों के साथ खिलवाड़ कर रहे, कितने भी संविधान संशोधन करें।
अखिलेश के आदर्श औरंगजेब योगी के बयान पर अखिलेश का बयान - अगर मैं कहूं मेरे आदर्श होगी है तो हम पगला जायेंगे, यह बातें ऐसी मत कर करो, नेता जी ने जो रास्ता दिखाया उसपर चल रहे, सपा के लोग विकास खुशहाली चाहते, यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है कन्नौज के सुगंध के लोग दुर्गंध को हटाएं, वह दुर्गंध पसंद करते इसलिए गौशाला बना रहे हम सुगंध पसंद करते थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे।
फ्री शराब के मामले पर अखिलेश यादव का बयान - यह तो योगी जी का पार्टी टाइम है, नवरात्र के समय पर बीजेपी क्या योजना लाई, एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री।
जो स्टेलिन और तमिलनाडु के लोग कह रहे। अगर तमिलनाडु के लोगों की मांग है भारतीय भाषाओं की चिंता करनी चाहिए तो हमारी सरकार से मांग है उनकी बात मानी जाए, उनको बजट ज्यादा जिया जाए