TRENDING TAGS :
'नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे...इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत', बिहार में सियासी घमासान पर अखिलेश का बड़ा बयान
UP Politics: अखिलेश यादव ने कन्नौज में मीडिया से बातचीत में कहा, बिहार की राजनीति पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे। नीतीश जी INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे।'
Kannauj News: बिहार में मचे सियासी घमासान की ताप उत्तर प्रदेश में भी महसूस की जा सकती है। दिल्ली से लेकर पटना तक नेताओं की भागदौड़ में यूपी में भी हलचल तेज है। यही कारण है कि, अब इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। अखिलेश के बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
नीतीश और ज्ञानवापी सर्वे पर ये बोले अखिलेश
अखिलेश शुक्रवार (26 जनवरी) को कन्नौज के इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम फकीरे पुरवा पहुंचे थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 'पीडीए जन पंचायत' में भाग लिया और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की। एनडीए में नीतीश कुमार के जाने की अटकलों के बीच उन्होंने कहा, 'नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे। नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। वहीं, ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, ऐसा सरकार इसलिए कर रही है कि देश में महंगाई चरम पर है। सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसे ही कदम उठाएगी। एकता का ताना-बाना तोड़ने की साजिश है'।कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी में अखिलेश !
आपको बता दें कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज जिले से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने के प्रयास तेज कर दिए हैं। कुछ महीनों से अखिलेश यादव लगातार कन्नौज का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश शुक्रवार को कन्नौज के तिर्वा विधानसभा में मौजूद फकीरे पुरवा गांव पहुंचे। यहां अखिलेश ने 'पीडीए पंचायत' लगाई।
'नीतीश NDA में नहीं जाएंगे'
अखिलेश यादव ने गांव वासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद अखिलेश मीडिया के समक्ष पहुंचे। बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में न शामिल होने की बात कही। अखिलेश यादव का कहना था कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे। वो इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। साथ ही, ज्ञानवापी सर्वे में मिले हिंदू मंदिर प्रतीक मामले पर अखिलेश ने कहा कि, यह सरकार इसलिए कर रही है क्योंकि महंगाई चरम पर है। अपनी नाकामी छुपाने को सरकार ऐसे कदम उठा रही है। ये एकता का ताना-बाना तोड़ने की साजिश है।'
'ये सीट का नहीं, जीत का गठबंधन है'
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही। अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कहा, 'बहुत अच्छा गठबंधन हो रहा है। ये सीट का नहीं, जीत का गठबंधन है। सीटों की संख्या कितनी भी हो सकती है। गठबंधन जीत के आधार पर है। जीत ही हमारे बंटवारे का रणनीतिक हिस्सा है'।