TRENDING TAGS :
Kannauj: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई अक्षत कलश यात्रा, मंत्री व सांसद हुए शामिल
Kannauj News: यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गयी कि वह 22 जनवरी को भगवान श्री राम की अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Samaroh) कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में दीवाली मनाये और कम से कम हर घर में 5 दीपक जलाकर रखे जायें।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के विभिन्न चौराहों से होती हुई बोर्डिंग ग्राउंड पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गयी कि वह 22 जनवरी को भगवान श्री राम की अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Samaroh) कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में दीवाली मनाये और कम से कम हर घर में 5 दीपक जलाकर रखे जायें। कलश यात्रा में राज्य मंत्री असीम अरुण के साथ भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मौजूद रहे, जहां दोनों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ कलश यात्रा कार्यक्रम के साथ मंदिर निर्माण को लेकर मीडियाकर्मियों से जानकारी साझा की।
22 जनवरी को दीवाली मनाने की अपील
अक्षत्र यात्रा कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि आज पूरे कन्नौज नगर के रामभक्त एकत्रित हैं। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम जी के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है। राम लला के दर्शन हमलोग सब करेंगे यह उसी यात्रा की तैयारी है और आज हम सब इस बात को लेकर एकत्रित है कि पाॅंच सौ साल पहले जो अन्याय हुआ था, जो अपराध हुआ था उसको दूर करते हुए न्याय को लाते हुए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम लोगों को एक बहुत बड़ा मौका दिया है, हम सब साक्षी हो रहे है उस सुंदर क्षण के जब भगवान राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होगी। भगवान श्री राम के बाल रूप की मूर्ति का दर्शन हम लोग करेंगे और 22 को नहीं उसके बाद जल्द ही अयोध्या में जा करके हम लोग दर्शन करेंगे।
राज्य मंत्री असीम अरूण ने बताया कि सपा का भगवान श्री राम मंदिर आंदोलन और भगवान श्री राम की भक्ति का क्या रुख रहा है, यह हम हमेशा से देख रहे है। इन्होंने राम भक्तों के ऊपर गोली चलवाई। इन्होंने हर वह प्रयास किया कि भगवान राम का मंदिर न बने। उस पर राजनीति करने का कोशिश किया। उसको डराया इस बात से लेकिन आज देखो कितनी सुंदरता के साथ बिना किसी भेदभाव के एक बहुत बड़ा काम हो रहा है। ऐतिहासिक काम हो रहा है जो हजारों साल याद रखा जायेगा।
इस मौके पर मौजूद भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह आज रामभक्तों का रैला था। आज नगर में अक्षत कलश यात्रा निकली थी, उसमें आज रामभक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़कर आया था और राम के प्रति भक्ति है लोगों की। जनता की भावना है जो आज सड़कों के ऊपर आई है। यह बहुत बड़ी बात है, अद्भुत है, कल्पनीय है और स्मरणीय है। मेरे पास शब्द ही नही है कि किन शब्दों में बयान करूॅं। जो दुख शायद हमारे पूर्वजों ने जो आज से 500 वर्ष पहले की जो हमारी पीढ़ी थी उसने जो झेला था, उसके सामने मंदिर का जो विध्वंस हुआ था और आज हम वह भाग्यशाली पीढ़ी है, जिसके सामने मंदिर का निर्माण हो रहा है। बीच के पाॅंच सौ वर्षों में सारी पीढ़ियां हमारी संघर्ष की भेंट चढ़ गयी। उन्होंने तो केवल संघर्ष ही किया मंदिर बनने के लिए लेकिन आज भाग्यशाली हम लोग है जिनके सामने मंदिर बन रहा है।