TRENDING TAGS :
Kannauj News: रेलवे स्टेशन जा रहे परिवार पर हमला, लाखों के जेवर सहित नक़दी लूटने का आरोप
Kannauj News: पीड़ित ने मारपीट कर लाखों रुपए कीमती आभूषण लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि कानपुर जाने के लिए महिलाओं को कार से छोड़ने आए रेलवे स्टेशन पर भतीजे के साथ जमकर मारपीट की और कार को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दी।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले के मानीमऊ रेलवे स्टेशन पर कानपुर जा रही दो महिलाओं को कार से छोड़ने पहुंचे परिजनों पर कुछ दबंगो ने हमला बोल दिया। पीड़ित ने मारपीट कर लाखों रुपए कीमती आभूषण लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि कानपुर जाने के लिए महिलाओं को कार से छोड़ने आए रेलवे स्टेशन पर भतीजे के साथ जमकर मारपीट की और कार को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दी।
शनिवार देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन मानीमऊ पर दो महिला कार में बैठी थी, तभी कुछ दबंगो ने पत्थरो से हमला कर दिया और मारपीट करते हुए कार में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात पार छीनकर ले गये। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने लिखित तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने हमले के साथ लूटपाट करने का आरोप लगाया है जिसकी जाँच की जा रही है।
पीड़ित ने दी मामले की जानकारी
पीड़ित के भतीजे विवेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मानीमऊ गांव से वह अपनी बुआ मीना दुबे पति राम जी दुबे और अपनी बहन शिल्पी दीक्षित पति रवि दीक्षित को कार से कानपुर जाने के लिए छोड़ने गया था। इसी क्रम में जैसे ही पीड़ित मानीमऊ पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे कपूरापुर निवासी अजय दोहरे पुत्र राम अवतार ने अपने अज्ञात साथियों के साथ उनकी कार पर पत्थरों से हमला बोल दिया। गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और लाखों रुपए कीमत के आभूषण लूट ले गए।
घटना से क्षेत्र मे मचा हड़कंप
घटना की जानकारी होते ही आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। करीब 30 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने की खाना पूर्ति कार्यवाही। पीड़ित ने देर रात सदर कोतवाली पहुँच कर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।