×

Kannauj News: पेट्रोल पंप देर रात पहुंचे बाइक सवार दबंगों ने की मारपीट‚ घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Kannauj News: पेट्रोल पंप पर मौजूद सुरक्षाकर्मी बीच बचाव भी करता हुआ दिखा। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

Pankaj Srivastava
Published on: 19 Oct 2023 2:45 PM IST
Kannauj News
X

Kannauj News (photo: social media )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक पेट्रोल पम्प पर देर रात कुछ दबंगो का कहर देखने को मिला। बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे इन दबंगों ने पेट्रोल पंप पर सो रहे सेल्समैन की चारपाई में पहले तो मोटरसाइकिल की टक्कर मारकर जगाया और फिर उनके किसी बात को लेकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद सुरक्षाकर्मी बीच बचाव भी करता हुआ दिखा। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद सेल्समैनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्दपुर स्थित नारायण पेट्रेाल पम्प है। जिसपर सतौरा गांव निवासी विकास दोहरे पुत्र सेवाराम दोहरे सेल्समैन पर काम करते हैं। देर रात जब वह पेट्रोल पंप पर मौजूद थे‚ उस दौरान तीन बाइकों पर अलग–अलग सवार होकर पहुंचे दबंग युवकों ने बाइक से उनकी चारपाई में टक्कर मार दी। जब उनसे इस बारे में कहा गया तो दबंग युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया‚ जब उनको गालियां देने से मना किया गया तो सभी लोग एक राय होकर मारपीट पर अमादा हो गये और फिर हांथ में पकड़े हेलमेट से मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते सभी लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान हमारे साथियों ने बीच बचाव किया तो उनको भी मारापीटा। मारपीट का पूरा मामला सीसीटवी में कैद हो गया। जिसके बाद पीड़ित सेल्समैन ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है।

सेल्समैन लूट का लगाया आरोप

पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में सेल्समैन विकास दोहरे ने पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के साथ लूट का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसके साथ बाइक से पहुंचे चार दबंग युवकों ने मारपीट की और उसकी जेब में रखे 60 हजार रूपए की नगदी भी निकाल ली। जब उसने शोर मचाया, तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।


मामले में क्या बोले प्रभारी निरीक्षक

पेट्रोल पम्प पर हुई मारपीट के मामले में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना सीसीटीवी में भी कैद है। जिसके आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जायेगी।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story