×

Kannauj News: भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- ‘अब अखिलेश यादव के आदर्श औरेंगजेब होंगे’

Kannauj News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली है।

Pankaj Srivastava
Published on: 28 March 2025 7:29 PM IST
BJP leader Subrat Pathak
X

BJP leader Subrat Pathak target SP (Photo: Social Media)

Kannauj News : कन्नौज से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गन्ध और इत्र से सुगंध वाले बयान को लेकर कहा कि देखो हमारे हिन्दू समाज में सनातन परम्पराओं में गाय का एक बहुत ही पवित्र स्थान है। हम गाय की पूजा करने वाले लोग है, उसी प्रकार से दूसरी ओर जो इस्लाम के भीतर वो गाय को काट कर खाने वाले लोग है, तो स्वाभाविक है जो जिसके साथ में रहता है उसी प्रकार की प्रवृत्ति होती है।

अब यदि अखिलेश यादव के आदर्श औरेंगजेब होंगे, बाबर होंगे, तो स्वाभाविक है गौशाला से जो है उनको दुर्गंध आएगी ही आएगी और बूचड़ खाना से गौकशी केन्द्र से सुगंध आएगी और शायद यही कारण रहा होगा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो बड़े-बड़े बूचड़ खाने को लेकर बड़े-बड़े गौकशी के कन्द्र खुले थे। हजारों गाय काटी जाती थी उत्तर प्रदेश के भीतर, जिस प्रकार से गाय का अवैध कटान होता था इतनी सारी सूचनाएं आती थी, तो कुल मिलाकर वह पूरी तरह से बंद हो गया है। तो मुझे लगता है कि जिस प्रकार से उनको गौकशी केन्द्रों के स्थान पर अब गौशालाएं खुली हुई है। तो शायद यह पीड़ा का सबसे बड़ा विषय है अखिलेश यादव को।

तो मै समझता ह कि यह इस्लामी पंथ के प्रभाव में है: सुब्रत पाठक

बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि वैसे तो गाय जो है पूरे सनातन समाज के लिए बड़ा पवित्र स्थान रखती है, लेकिन उसमें भी खासकर जो गौपालक वर्ग हैं जिससे कि अखिलेश यादव स्वयं आते है तो उनके लिए तो गाय का बहुत विशेष स्थान रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी इस प्रकार की बात करना तो मै समझता हूं कि यह स्लामीपंथ के प्रभाव में है।

अखिलेश ने किया गौमाता को अपमानजनक अपमानित किया, इसके लिए सबकाम छोड़कर तुरंत 11 दिन के लिए गौसेवा पर चले जाना चाहिए और गौदान करके अपना यह पाप धोना चाहिए।

सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर क्या कहा

भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि देखो केवल मुझे लगता है कि माफी मांगने से इनको माफ कर दिया जाए वह तो एक अलग सबजेक्ट है, लेकिन इसे ऊपर वाला देखता है ईश्वर देखता है और इसलिए मैं समझता हूं कि इन्होंने जिस प्रकार से हमारी गौमाता को अपमानजनक अपमानित किया है। उस कारण से इस देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की जिस प्रकार से इन्होंने उनकी श्रद्धा को चोट पहुंचाई है।

मैं समझता हूं कि इनको प्राश्चित करना चाहिए और इनको सबकाम छोड़कर तुरंत 11 दिन के लिए गौसेवा पर चले जाना चाहिए और गौदान करके अपना यह पाप धोना चाहिए।

अब उनको जालीदार टोपी न लगानी पड़े इसलिए वह लाल टोपी उतारते ही नही है: सुब्रत पाठक

जालीदार टोपी वाले बयान को लेकर सुब्रत पाठक ने बताया कि मैने कहा कि देखों मैं एक उदाहरण दे रहा था कि किस प्रकार से सनातन का प्रभाव बढ़ा है। सनातनी एकजुट हुए है। तो आप देखो कि जिस प्रकार से इस्लामी भी एकजुट थे जब यह इस्लामी एकजुट थे तो उस समय के ऊपर क्या होता था यह लोग रोजा अफ्तार भी मुख्यमंत्री आवास में कराते थे, अखिलेश यादव स्वयं टोपी लगाते थे जालीदार और बयान देते थे कि न मैं पूजा करता हूं और न मेरी पत्नी पूजा करती है, लेकिन फिर आज जब सनातनी एकजुट हुए तो देखो किस प्रकार का परिवर्तन आया कि जो रोजा अफ्तार में जालीदार टोपी लगाते थे, अब उनको जालीदार टोपी न लगानी पड़े इसलिए वह लाल टोपी उतारते ही नही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story