×

Kannauj News : जिले में 99 केन्द्रो पर दो पालियों में संपन्न होगी बोर्ड परीक्षा, देखें क्या है निर्देश

Kannauj News: जनपद में बोर्ड परीक्षा 2025 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

Pankaj Srivastava
Published on: 20 Feb 2025 10:04 PM IST
Kannauj News : जिले में 99 केन्द्रो पर दो पालियों में संपन्न होगी बोर्ड परीक्षा, देखें क्या है निर्देश
X

Kannauj News : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरूवार देर शाम कलेक्ट्रट गांधी सभागार में जनपद में बोर्ड परीक्षा 2025 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाये

इस दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखी जायेगी। यदि कोई पेपर लीक करने एवं परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री को विद्यालय स्थिति स्ट्राॅग रुम की चार अलमारियों में रखने व निकालने एवं परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक की समस्त प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाये।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने निर्देश देते हुए बताया कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश लिया जाये। बालिका विद्यार्थियो की तलाशी महिला कर्मिको द्वारा ही ली जाये। उत्तर पुस्तिकाओं को सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में पैंकिग करायी जाये और सुरक्षा के साथ संकलन केन्द्र को प्रेषित की जाये।

दो पालियों में सम्पन्न होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5ः15 बजे तक सम्पन्न होंगी। परीक्षा तिथि पर केन्द्र वस्थापक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व ही केन्द्र में पहुंचकर अपनी ड्यूटी का निर्वाह्न करेंगे। डायरी भरने के सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखा जाये।

ये रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश व शौचालय आदि सुविधायें पूर्व में ही सुनिश्चित करा ली जायें। सभी केन्द्रो में पावर बैकअप की सुविधा होनी चाहिये। कहा कि जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने के लिए कटिबद्ध है। किसी को भी मोबाइल, कैमरा, अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस के पहरे में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करायीं जायेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story