×

Kannauj News: कब्रिस्तान को उजाड़ने पहुंचा बुलडोजर, जानें बिना परमिशन जल निगम ने क्यों उठाया ये कदम

Kannauj News: कन्नौज में बिना परमिशन के जल निगम का बुलडोजर पहुंचा गिहार बस्ती का समाधि स्थल ध्वस्त करने, मौके पर पहुंचे लोगों ने विरोध कर किया हंगामा

Pankaj Srivastava
Published on: 2 Dec 2024 11:11 AM IST
Kannauj News: कब्रिस्तान को उजाड़ने पहुंचा बुलडोजर, जानें बिना परमिशन जल निगम ने क्यों उठाया ये कदम
X

कब्रिस्तान को उजाड़ने पहुंचा बुलडोजर  (photo: social media )

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हंगाम होने लगा जब अचानक से गिहार बस्ती के कब्रिस्तान को उजाड़ने के लिए एक बुलडोजर पहुंच गया। बताया जाता है कि यह बुल्डोजर जल निगम की ओर से कब्रिस्तान को ध्वस्त करने के लिए भेजा गया था, ताकि कब्रिस्तान की जगह पर जलनिगम द्वारा ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जा सके। इस बात की जानकारी होते ही गिहार बस्ती के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए इस कार्यवाही का विरोध करने लगे। जिसकी जानकारी क्षेत्र के लेखपाल सहित पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके बाद लेखपाल ने बात करते हुए बुलडोजर को रुकवाया और पुलिस के हवाले कर दिया। जनता का हंगामा देख जल निगम की परमीशन न देख पुलिस बुलडोजर को अपने साथ कोतवाली ले गई।

आपको बताते चलें कि कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलूपुर मोहल्ले में.स्थित गिहार समुदाय का करीब 200 साल पुराना एक समाधि स्थल है । इस समाधि स्थल पर कुंवारो और बच्चों की मौत पर गिहार समुदाय के लोग यहाँ दफन करते है। जिससे अब इस स्थल को गिहार बस्ती का कब्रिस्तान भी कहा जाता है। रविवार को इस स्थल पर अचानक बुलडोजर गरजने लगा। यह देख बुलडोजर की कार्यवाही का विरोध करते हुए मौके पर सैकड़ो गिहार बस्ती के लोग मौके पर पहुँच गए। आक्रोषित भीड़ बोली जानबूझकर समुदाय के समाधि स्थल को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि जल निगम के अफसरों ने मनमानी तरीके से बुलडोजर चलवाकर उनकी जमीन को हथियाना चाह रहे है। इस बात का विरोध करते हुए गिहार समाज विरोध करते हुए बुलडोजर के आगे लेट समाधियों को तोड़ने को मना किया। आक्रोषित भीड़ ने बुलडोजर चालक को पकड़ लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स सहित लेखपाल मौके पर पहुंचे और काम रुकवाया। लेखपाल ने जल निगम के अधिकारीयों से बुलडोजर चलवाने की प्रमीशन भी मांगी है जिसके न मिलने पर पुलिस ने बुलडोजर को भी सुपुर्दगी में ले लिया है।

ट्यूबवेल के लिए ढूंढ़ रहे थे ज़मीन

इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लेखपाल अमित कुमार ने बताया कि इसकी कोई नाप नहीं की गई। चूंकि एक बार जेई आए थे तो बताया गया था कि कब्रिस्तान है यहां पर, और नगर पालिक के लोग भी थे जिनसे कहा गया था कि कब्रिस्तान है यहां पर, इसलिए नही हो सकता कुछ भी। वह जमीन ढूंढ़ रहे थे ट्यूबवेल के लिए, वह जो उसके बगल में है, जमीन 8 विसवा की एक्सचेंज वाली वहां बोला गया था कि अपना ट्यूबवेल लगाओ। जल निगम के लोग थे, मेरे संज्ञान में यह नही था कि बुलडोजर यहां चल रहा है, यह जो फोन यहां से गया तो हम तत्काल मौके पर आए हैं।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story