×

Kannauj News: 60-70 श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सप्रेसवे की खाई में गिरकर पलटी, 55 तीर्थयात्री घायल, तीन की हालत गंभीर, एक की मौत

Kannauj News: यूपी के कन्नौज में देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई। जहाँ यात्रियों से भरी बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 March 2025 8:47 AM IST
Kannauj News
X

Kannauj News

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में देर रात 10 बजकर 15 मिनट पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बालाजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में गिरकर पलट गई। जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर यूपीडा की टीम के साथ पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया। इस हादसे में 55 लोग घायल हैं, घायलों में से तीन हालत गंभीर बताई जा रही है, तो वहीं एक यात्री की मौत हो चुकी है। सभी घायल सिद्धार्थ नगर और नेपाल के रहने वाले हैं, जो बालाजी के दर्शन करके वापस सिद्धार्थनगर लौट रहे थे, तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज में 195 किलोमीटर पर बस हादसे का शिकार हो गई।

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देखिए आज करीब सवा दस बजे शाम को आगरा से लखनऊ की तरफ एक सवारी बस थी, जो 195 माइन स्टोन पर टायर फट जाने के कारण जो बताया जा रहा है, उसके कारण पलट गई और एक्सप्रेसवे से नीचे चली गई। जिसमें लगभग 60-70 सवारियां थी, इसमें तत्काल उनको राहत रिसीव करते हुए एंबुलेंस के माध्यम से, यूपीडा की सहायता से पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज तिर्वा लाया गया। इसमें लगभग 55 लोगों को चोटें आई हैं जिसमें 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और एक की मृत्यु हो गई है। डॉक्टरों की टीम द्वारा समुचित इलाज किया जा रहा है और इनको जो मामूली घायल हैं घर जाना चाहते हैं उनके लिए बस की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि यह सभी लोग सिद्धार्थ नगर और नेपाल के रहने वाले हैं जो बालाजी दर्शन करके वापस लौट रहे थे। अपने गंतव्य को जा रहे थे सिद्धार्थनगर जिसमें यह दुर्घटना हुई है और इनको रेस्क्यू किया गया है। सभी को समुचित इलाज दिलाया जा रहा है और इनको गंतब्य तक भेजा जा रहा है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story