TRENDING TAGS :
Kannauj News: कार ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Kannauj News:आसपास के लोगो ने दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहा पर एक छात्र की मौत हो ।
Kannauj News (photo: social media )
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में घर से स्कूल जाते समय कार ने साईकिल सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार दो सगे भाई घायल हो गए। आसपास के लोगो ने दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहा पर एक छात्र कीमौत हो गयी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, तो वहीं दूसरे घायल छात्र का उपचार चल रहा है जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।
ठठिया थाना के महसैया गाव निवासी राहुल के दो बेटे हर्ष 7 वर्ष व अंश 9 वर्ष ठठिया के लवकुश इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। गुरुवार की सुबह घर से पढ़ने के लिए दोनों भाई साइकिल से घर से आ रहे थे। इन्द्रेश्वर नाथ मंदिर के निकट कानपुर की ओर से आ रहे कार ने साइकिल में टक्कर मार अनियंत्रित होकर खम्बे में घुस गयी। हादसे में अंश व हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्कूल प्रवन्धक र्हरिशंकर ने एम्बुलेस कि मदद से दोनों घायल छात्रों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान हर्ष की मौत हों गयी। अंश का इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।
शव को मेडिकल कालेज कि मोर्चरी में रखवा किया
मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज कि मोर्चरी में रखवा दिया है कार को थाने में खड़ा करवा दिया है। ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।